ADVERTISEMENTREMOVE AD

SP-BSP गठबंधन में रार,साथ चुनाव लड़ने से अखिलेश-माया ने किया इनकार

मायावती ने कहा, “डिंपल यादव का हार जाना बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करता है.”

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मायावती ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को लेकर बड़ा फैसला किया है. मायावती ने 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में गठबंधन को कम सीटें आने का ठीकरा अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर फोड़ा है. मायावती ने ऐलान किया कि आने वाले उपचुनाव में बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेगी.

वहीं मायावती के बयान के ठीक बाद अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन और अखिलेश यादव के बारे में कहा:

“अगर मुझे लगेगा कि अखिलेश अपने राजनीतिक कार्यों के साथ साथ अपने कार्यकर्ताओं को साथ लाने और मिशनरी बनाने में कामयाब होते हैं, तो हम सोचेंगे. तब हम लोग आगे साथ चलेंगे. अगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो फिर हमें अकेले ही लड़ना होगा.”

'डिंपल यादव का हार जाना सोचने पर मजबूर करता है'

मायावती ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव नतीजों से साफ है कि समाजवादी पार्टी का बेस वोट भी उसकेे साथ खड़ा नहीं रह सका है. उन्होंने कहा:

‘’यादव बहुल सीटों पर भी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव हार गए हैं. कन्नौज में डिंपल यादव और फिरोजबाद में अक्षय यादव का हार जाना हमें बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करता है. बीएसपी और एसपी का वोट साथ आने के बाद भी इन लोगों को नहीं हारना चाहिए था. एसपी का बेस वोट ही छिटक गया है, तो उन्होंने बीएसपी को वोट कैसे दिया होगा, यह बात सोचने पर मजबूर करती है.’’

'मैंने सबकुछ भुलाकर गठबंधन किया था'

मायावती ने गठबंधन पर कहा कि हमने पार्टी की समीक्षा बैठक में पाया कि बीएसपी कैडर आधारित पार्टी है और खास मकसद से एसपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा गया था, लेकिन हमें सफलता नहीं मिल पाई है. एसपी के कैडर को भी बीएसपी की तरह तैयार रहने की जरूरत है. इस बार के चुनाव में एसपी ने यह मौका गंवा दिया है.

'अखिलेश से रिश्ते खत्म नहीं हुए'

मायावती ने कहा कि उपचुनाव में हमारी पार्टी ने कुछ सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला किया है, लेकिन गठबंधन पर फुल ब्रेक नहीं लगा है.

मायावती ने कहा:

‘’हमारे और अखिलेश यादव के बीच ये रिश्ते सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ के लिए नहीं बने हैं, बल्कि आगे भी चलते रहेंगे. हर सुख-दुख में रिश्ते ऐसे ही बने रहेंगे. ये रिश्ते अब कभी भी खत्म होने वाले नहीं हैं, ऐसा मेरा सोचना है.’’

मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल उनका खूब सम्मान करते हैं. उन्‍होंने कहा, ''वह दोनों मुझे अपना बड़ा और आदर्श मानकर इज्जत देते हैं और मेरी ओर से भी उन्हें परिवार के तरह ही सम्मान दिया गया है.''

अखिलेश भी बोले- अकेले लड़ेंगे उपचुनाव

मायावती के बाद अखिलेश यादव ने भी अकेले लड़ने की बात की. उन्होंने कहा,

अगर रास्ते अलग-अलग हैं तो उसका स्वागत करते हैं और सभी को बधाई देते हैं. समाजवादी पार्टी भी 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. चुनाव तारीखों की घोषणा होते ही हम भी तैयारी शुरू करेंगे.

यूपी में नहीं चला गठबंधन का दांव

बता दें, यूपी में बीएसपी-एसपी और राष्ट्रीय लोकदल ने साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था. एसपी 37, बीएसपी 38 और आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़े थे. वहीं अमेठी और रायबरेली सीट पर गठबंधन ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था.

उत्तर प्रदेश में बीएसपी ने 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, समाजवादी पार्टी के हिस्से सिर्फ पांच सीटें आई हैं. वहीं बीजेपी को 61 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×