भाई पर हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई से बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती खासा नाराज नजर आ रही हैं. कार्रवाई को मायावती ने बीजेपी की साजिश बताया है, साथ ही कहा है कि बीजेपी विपक्षी पार्टियों को जबरन फर्जी मामलों में फंसाकर प्रताड़ित कर रही है. बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मायावती के भाई और उनकी पत्नी के नोएडा स्थित 7 एकड़ बेनामी प्लॉट जब्त कर लिए. इस प्लॉट की कीमत 400 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
बीजेपी केंद्र की सत्ता का अभी भी दुरुपयोग कर अपने विपक्षियों को षडयंत्र के तहत जबरन फर्जी मामलों में फंसाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है. इसी क्रम में अब मेरे भाई-बहनों को भी जबर्दस्ती परेशान किया जा रहा है, जो अति-निन्दनीय है. लेकिन इससे बीएसपी डरने और झुकने वाली नहीं है.मायावती, अध्यक्ष, बीजेपी
बीजेपी ने 2003 में भी की थी ऐसी हरकत: मायावती
मायावती ने अपने एक और ट्वीट में कहा कि बीजेपी सरकार ने साल 2003 में बीएसपी के खिलाफ ऐसे ही कार्रवाई की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में इंसाफ मिला.
ऐसी ही घिनौनी हरकत इसी पार्टी की सरकार ने साल 2003 में भी आयकर और सीबीआई के जरिए हमारे विरूद्ध की थी, जो सर्वविदित है, जिसमें फिर हमें अंत में काफी संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिला.
आनंद कुमार के खिलाफ मामला क्या है?
आधिकारिक आदेश के मुताबिक आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता के ‘‘लाभकारी मालिकाना हक’’ वाले सात एकड़ के जमीन को जब्त करने का अस्थाई आदेश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने 16 जुलाई को जारी किया था.
न्यूज एजेंसी पीटीआई’ के मुताबिक बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम 1988 की धारा 24(3) के तहत ये आदेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि जब्त की गई संपत्ति को आनंद कुमार और उनकी पत्नी की ‘बेनामी’ संपत्ति समझा जाएगा जो कि 28,328.07 वर्ग मीटर या करीब सात एकड़ में फैली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)