ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

मायावती कांग्रेस पर भड़की छत्तीसगढ़ घटना की तुलना लखीमपुर कांड से की

Mayawati ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में गाड़ी से भीड़ को कुचलने की घटना की आलोचना की. उन्होंने इस घटना की तुलना लखीमपुर खीरी कांड से की साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.

छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन के दौरान भीड़ को कार से कुचलने से हुई एक व्यक्ति की मौत और कई के घायल होने की घटना अति-दुखद, जो लखीमपुर खीरी की घटना की याद ताजा करती है। कांग्रेस सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद व नौकरी दे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर पजांब के एक दलित युवक की नृशंस हत्या अति-दुखद और शर्मनाक है. पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे और पंजाब के सीएम भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद और सरकारी नौकरी दें, बीएसपी की यह मांग है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे कुछ लोगों को एक कार रौंदते हुए निकल गई. हादसे में एक की मौत और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद भीड़ ने पीछा कर कार को रोका और चालक की पिटाई कर दी.

इस मामले पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा-

छत्तीसगढ़ के जनपद जशपुर में एक धार्मिक जुलूस पर अनियंत्रित वाहन द्वारा लोगों की कुचले जाने की दुर्घटना में हुई मृत्यु अत्यंत दु:खद है. छत्तीसगढ़ सरकार से घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने तथा पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपेक्षा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×