ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAB जैसी तेजी महिला उत्पीड़न रोकने को भी दिखाते: केंद्र से मायावती

मायावती ने ट्वीट करके केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीएसपी चीफ मायावती ने महिला उत्पीड़न और रेप-मर्डर की घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल को पास कराने में जितनी तेजी दिखाई, उतनी ही तेजी महिला उत्पीड़न के खिलाफ कानून बनाने में दिखाई होती तो बेहतर होता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती ने 13 दिसंबर की सुबह ट्वीट कर कहा,

‘’बीएसपी ने नागरिकता संशोधन बिल का संसद के दोनों सदन में जबर्दस्त विरोध किया और इसके खिलाफ वोट भी दिया. इस बिल को पास कराने के लिए केंद्र ने जितनी जल्दबाजी दिखाई है, अगर उतनी ही देश में महिला उत्पीड़न और रेप-मर्डर आदि पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून बनाने पर भी दिखाई होती, तो यह बेहतर होता.’’
मायावती, बीएसपी चीफ 

मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, ''इस संबंध में राज्यों को केवल पत्र लिखने की खानापूर्ति करने से इसका कोई सार्थक हल निकलने वाला नहीं है.''

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 दिसंबर को नागरिकता संशोधन बिल (CAB) 2019 को अपनी मंजूरी दे दी, जिससे यह कानून बन गया. CAB राज्यसभा से 11 दिसंबर को पास हुआ था, जबकि लोकसभा से यह 9 दिसंबर को पास हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×