ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों के समर्थन में विपक्ष का जंतर-मंतर तक मार्च, राहुल गांधी भी शामिल

बैठक में आम आदमी पार्टी सहित 14 दलों ने भाग लिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत विपक्ष के अन्य नेता कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे. बता दें कि विपक्षी पार्टियों ने शुक्रवार को बैठक करके पेगासस जासूसी (Pegasus) मुद्दे, कृषि कानूनों और ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर चर्चा की अपनी मांग को जारी रखने का फैसला किया. नेताओं ने जंतर-मंतर पर किसानों के धरने में शामिल होने का भी फैसला किया, किसानों के समर्थन में नेता संसद से जंतर मंतर तक मार्च कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बैठक राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में हुई थी. बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) सहित 14 दलों ने भाग लिया, जो मंगलवार को आयोजित राहुल गांधी के नाश्ते की बैठक में शामिल नहीं हुई थी.

शुक्रवार की बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हुए, जो प्रमुख मुद्दों पर विपक्षी एकता की वकालत करते रहे हैं. विपक्ष सरकार पर सदन में लगातार गतिरोध बनाए रखने और चर्चा की मांगों पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाता रहे हैं.

गुरुवार को खड़गे ने सरकार पर मुद्दों का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया और यहां तक कि सरकार पर सदन में विधेयकों को आगे बढ़ाने का भी आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि विपक्ष पेगासस जासूसी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. चर्चा अभी शुरू करें, हम तैयार हैं.

बता दें कि 3 अगस्त को संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में सरकार को घेरने के लिए आज राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं को ब्रेकफास्ट पर बुलाया था. दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में राहुल गांधी के नाश्ते पर 15 विपक्षी पार्टियों के नेता जमा हुए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×