मेघालय में कांग्रेस (Meghalaya Congress) पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा समेत कांग्रेस के 12 विधायक TMC में शामिल हो गए हैं. पिछले काफी वक्त से ये विधायक पार्टी से नाराज चल रहे थे, राहुल गांधी ने भी मामला शांत करने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई.
टीएमसी को मुख्य विपक्षी दल का दर्जा
क्योंकि दो तिहाई से ज्यादा विधायकों ने एक साथ टीएमसी में शामिल होने का फैसला लिया है, इसीलिए उनके खिलाफ दल बदल कानून के तहत कार्रवाई नहीं हो सकती है. ऐसे में टीएमसी अब मेघालय में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर रहेगा. जो ममता बनर्जी के लिए एक बड़ी जीत की तरह माना जा रहा है.
बता दें कि लंबे समय से मेघालय कांग्रेस में तनाव जारी था. जिसके बाद अक्टूबर में राहुल गांधी ने खुद मुकुल संगमा और विंसेंट पाला से मुलाकात की थी. कहा गया था कि मतभेद सुलझ गया है. विसेंट पाला को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का चीफ बनाए जाने के बाद से ही मुकुल संगमा और उनके समर्थक विधायक नाराज चल रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)