ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टिकल 370 पर बोलीं महबूबा मुफ्ती- 'डाकू जो चीज लूटता है, उसे वापस लेना जरूरी'

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, केंद्र सरकार ने आर्टिकल 370 को नाजायज तरीके से हटा दिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने को लेकर नाराजगी जताई है. महबूबा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, आर्टिकल 370 को नाजायज तरीके से हटाया गया. इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया में कुछ नामुमकिन नहीं- महबूबा

महबूबा मुफ्ती ने आर्टिकल 370 को कश्मीर में वापस लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि, "370 और 35A कानूनी तरीके से नहीं गया. जायज तरीके से नहीं गया बल्कि नाजायज तरीके से हटाया गया. डाकू जो चीज लूटकर ले जाता है वो उसकी नहीं होती, उसे वापस लाना होता है. दुनिया में कोई चीज नामुमकिन नहीं है."

महबूबा ने जम्मू-कश्मीर में विकास के दावों को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि,

"सरकार नौकरी देने की बजाय लोगों को नौकरी से निकाल रही है. यहां बहुत ज्यादा बेरोजगारी है. सड़कों की हालत खराब है, रिश्वतखोरी ज्यादा है, भ्रष्टाचार है. बिजली, पानी सहित हर चीज की दिक्कत है. पेंशन में हेराफेरी होती है. पहले 10% भ्रष्टाचार था वो आज 50% हो गया है."

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के तमाम नेता लगातार आर्टिकल 370 की वापसी को लेकर मांग कर रहे हैं. जिनमें से महबूबा मुफ्ती भी एक हैं. उन्होंने कहा है कि, आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद से वहां विकास के काम बंद हो चुके हैं और लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×