ADVERTISEMENTREMOVE AD

खट्टर दिवाली पर 2:15 बजे लेंगे शपथ, 7 निर्दलीय विधायकों का समर्थन

खट्टर ने किया सरकार बनाने का दावा पेश  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात कर हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. इसके बाद खट्टर ने ऐलान किया कि जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ही हरियाणा के डिप्टी सीएम होंगे. उन्होंने ये भी ऐलान किया कि 27 अक्टूबर को दिवाली वाले दिन दोपहर 2:15 बजे राजभवन में सीएम पद की शपथ लेंगे.

खट्टर ने कहा, 'दिवाली वाले दिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे. इसके अलावा कितने मंत्री शपथ लेंगे, इसकी जानकारी उसी दिन मिलेगी. उपमुख्यमंत्री के तौर पर जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला शपथ लेंगे.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि जननायक जनता पार्टी के अलावा उन्हें सात निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन मिला है.

पिता के जेल से बाहर आने पर क्या बोले दुष्यंत

दुष्यंत चौटाला का बीजेपी को समर्थन देने के साथ ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद उनके पिता अजय चौटाला का दो हफ्तों के लिए जेल से बाहर निकलने की खबर आई है. इस बारे में जब खट्टर से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ये जेल अधिकारियों का निर्णय है. इसमें कहीं भी सरकार को रोल नहीं होता है.

शपथ से पहले छुट्टी पर पिता के जेल से बाहर के आने के बारे में जब दुष्यंत चौटाला से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "आप लोगों ने मुझे जानकारी दी है कि वह जेल से बाहर आ रहे हैं."

इलेक्शन कॉड ऑफ कंडक्ट अब खत्म हो गया है. नियम के मुताबिक, इलेक्शन कॉड ऑफ कंडक्ट के दौरान कोई भी छुट्टी पर जेल से बाहर नहीं आ सकता है. अगर वह दिवाली पर जेल बाहर आ रहे हैं तो ये खुशी की बात है.
दुष्यंत चौटाला, अध्यक्ष, जेजेपी

बता दें, हरियाणा के भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा काट रहे दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को दो हफ्तों के लिए छुट्टी दे दी गई है. तिहाड़ जेल के डीजी ने इस बात की जानकारी दी. एक दिन पहले ही शुक्रवार को दुष्यंत चौटाला ने अपने पिता से तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी.

“हमें कांग्रेस के विरुद्ध जनादेश मिला”

कांग्रेस के साथ गठबंधन क्यों न करने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, "मैं कांग्रेस से पूछना चाहूंगा कि क्या हमने उनके साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ा था. ये जनादेश कांग्रेस के विरुद्ध जनता ने हमें दिया है."

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'कांग्रेस वह पार्टी है जिसे 1970 से पहले चौधरी देवी लाल जी ने छोड़ा था. उनके साथ जाना चौधरी देवी लाल जी की सोच को आगे ले जाना नहीं है.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×