ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस में ही रहूंगा और अपने लोगों के लिए लड़ूंगाः अल्पेश ठाकोर

बीजेपी में शामिल होने की थी खबर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात में राधनपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों को खारिज किया है. ठाकोर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह अपने लोगों के लिए लड़ते रहेंगे, संघर्ष करते रहेंगे और कांग्रेस पार्टी में ही रहेंगे.

इससे पहले अल्पेश ने कांग्रेस पार्टी से अलग होने और बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच ठाकोर सेना की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में ही अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस में बने रहने का फैसला लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी में शामिल होने की थी खबर

गुजरात के राजनीतिक गलियारों में शुक्रवार को यह अफवाह तैरती रही कि कांग्रेस के ओबीसी विधायक अल्पेश ठाकोर किसी भी समय इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होंगे.

अल्पेश 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए थे. ऐसा माना जा रहा था कि अल्पेश कांग्रेस में खुश नहीं है, ऐसे में वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कहा ये भी जा रहा था कि बीजेपी उन्हें मंत्री पद या लोकसभा का टिकट दे सकती है.

0

क्या कांग्रेस ने रूठे अल्पेश को मना लिया?

खबरों की मानें तो ठाकोर को गुजरात कांग्रेस नेतृत्व से समस्या है. ठाकोर को लगता है कि उन्हें पार्टी में दरकिनार किया जा रहा है या नजरअंदाज किया जा रहा है. हालांकि, शुक्रवार को राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ हुई बैठक में अल्पेश को मना लिया गया है.

शुक्रवार को दिनभर अल्पेश के कांग्रेस से अलग होने को लेकर चली चर्चा के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अशोक पंजाबी ने शुक्रवार शाम कहा, "अल्पेश कहीं नहीं जा रहे हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे. उनकी हमारे केंद्रीय नेतृत्व के साथ एक शानदार बैठक हुई है. वह शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में सबकुछ स्पष्ट करेंगे."

कहा ये भी जा रहा है कि अल्पेश लोकसभा का टिकट मांग रहे हैं, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व ने उनसे कोई वादा नहीं किया है. ठाकोर ने शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से नई दिल्ली में मुलाकात की, लेकिन बैठक में क्या हुआ, इसके बारे में जानकारी नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×