MNS प्रमुख राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि 3 मई को हनुमान चालीसा का पाठ न करें. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से 3 मई को घोषित 'हनुमान चालीसा' नहीं करने की अपील की, ताकि ईद के त्योहार के दौरान कोई सामाजिक तनाव पैदा न हो.
उधर, लाउडस्पीकर बनाम हनुमान चालीसा विवाद को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार पर MNS सुप्रीमो राज ठाकरे लगातार हमलावर हैं. इस बीच अब मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के चलो अयोध्या के पोस्टर देखे गए हैं. जून के महीने में एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे अयोध्या का दौरा करेंगे. इस पोस्टर में लोगों से राज ठाकरे का समर्थन करने को कहा गया है. पोस्टर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बाहर भी लगाए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)