ADVERTISEMENTREMOVE AD

EVM से मैच ‘फिक्स’, बैलेट पेपर से हो चुनाव, नहीं तो आंदोलन: ठाकरे

राज ठाकरे ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है. राज ठाकरे का कहना है कि EVM पर लगातार सवाल उठने से पूरे इलेक्शन सिस्टम से ही भरोसा उठता जा रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मिलकर ठाकरे ने साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट से कराने की मांग की. अपनी चिट्ठी में ठाकरे ने 2019 लोकसभा चुनाव के पूरी प्रोसेस पर भी सवाल उठाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय में दिल्ली में पहली बार आए राज ठाकरे ने कहा,

वोटरों के मन में संदेह है कि उनका डाला गया वोट उनके पसंदीदा उम्मीदवार को नहीं गया. ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग को बैलेट पेपर की तरफ लौटना चाहिए और महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव इसी के जरिए कराना चाहिए. हमें पूरी आशंका है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हो सकती है.

8 प्वॉइंटर्स वाले इस लेटर में ठाकरे की तरफ से कई दलीलें रखी गईं हैं. ठाकरे ने 220 लोकसभा क्षेत्रों में डाले गए वोट और गिनती के वोट के बीच मिलान में अंतर कुछ खबरों का भी हवाला दिया. चुनाव आयोग और चुनाव पर उठाए गए इन सवालों के सोर्स के तौर पर ठाकरे ने द क्विंट का भी जिक्र किया है.

चुनाव का बहिष्कार कर सकती है MNS

राज ठाकरे के करीबी सूत्रों के मुताबिक, अगर बैलेट पेपर से चुनाव नहीं कराए जाते हैं तो ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर सकती है. खुद राज ठाकरे ने व्यंग्य करते हुए कहा है किअगर मैच फिक्स है तो फिर नेट प्रैक्टिस क्यों करें'.

राज ठाकरे ने ये भी कहा कि देश में पैदा हुई स्थिति को चुनाव से नहीं आंदोलन से जवाब देने की जरूरत है. उनका ये भी तर्क है कि EVM में लगने वाली चिप कहां से आती है, उसका क्या होता है, इसका अता-पता नहीं है. राज ठाकरे ने कहा, 370 मतदान केंद्र के आंकड़ों में गड़बड़ है. इसका कोई जवाब चुनाव आयोग के पास नहीं है. ऐसे में EVM पर भरोसा बिलकुल भी सही नहीं है. हमारी मांग है कि चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए. चुनाव आयोग से हमें कोई उम्मीद दिख नहीं रही है.
दिल्ली पहुंचे राज ठाकरे ने यूपीए के चेयरपर्सन सोनिया गांधी से भी मुलाकात की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×