ADVERTISEMENTREMOVE AD

MNS लड़ेगी चुनाव, राज ठाकरे बोले-पैसा रोकने के लिए किया ED केस

कुछ खास सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं राज ठाकरे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने इसकी आधिकारिक घोषणा की. उन्होंने कहा कि वो जल्द पूरे महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. हालांकि अभी तक साफ नहीं हुआ है कि एमएनएस कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने लोकसभा चुनाव में न उतरने का फैसला लिया था. लेकिन इस दौरान उन्होंने जमकर रैलियां कीं. इन रैलियों में उन्होंने बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमले किए. उनकी रैलियों में काफी ज्यादा भीड़ भी देखी गई थी.
0

पैसा रोकने के लिए किया ED केस: राज ठाकरे

इस दौरान राज ठाकरे ने कहा कि उनके और शरद पवार के खिलाफ ED की जांच इसलिए कराई जा रही है कि चुनाव में कोई आर्थिक मदद न मिल सके. उन्होंने कहा, ED या कोई दूसरी एजेंसी जब पीछे पड़ती है तो कारोबारी या चुनाव में मदद करने वाले लोग संपर्क करने से बचते हैं, फोन भी नहीं उठाते हैं.

खास सीटों पर उतार सकते हैं उम्मीदवार

अब जब एमएनएस की तरफ से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया गया है, तो उम्मीद है कि राज ठाकरे बड़ी और खास सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं. पार्टी उन सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर सकती है, जहां राज ठाकरे की अच्छी पहुंच है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान जिन इलाकों में रैलियां की थीं, उनमें आई भीड़ भी इसका एक संकेत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना में गठबंधन का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना 124 सीट और बीजेपी 146 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 18 सीटें सहयोगी पार्टियों को दी गई हैं.

महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की गठबंधन के सामने मैदान में कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन होगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 288 सदस्यीय विधानसभा में 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ने को सहमत हुई हैं. बाकी 38 सीटें अन्य गठबंधन सहयोगियों की दी जाएंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×