बुधवार शाम को दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार होने से कुछ घंटे पहले निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने अपने बेटे प्रवीण निषाद को एक जगह दिए जाने की मांग की है, जो संत कबीर नगर से बीजेपी सांसद हैं. एक वीडियो मैसेज में संजय निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 160 से अधिक विधानसभा सीटों पर निषाद समुदाय का प्रभाव है.
अनुप्रिया को जगह तो प्रवीण निषाद को क्यों नहीं- संजय निषाद
उन्होंने कहा, "अगर अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रालय में शामिल किया जा सकता है, तो प्रवीण निषाद भी एक जगह मिलने के हकदार हैं. साल 2019 में बीजेपी को 40 सीटों पर निषाद वोट मिले थे."संजय निषाद ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात कर ली है और अब फैसला बीजेपी को करना है.
गृहमंत्री से मिलकर आए थे संजय निषाद
अभी हाल ही में संजय निषाद और दूसरे नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. यूपी में बीजेपी की सहयोगी पार्टी के नेता हाल के कुछ बयानों की वजह से भी सुर्खियों में थे. अब कैबिनेट विस्तार में जगह नहीं मिलने की आशंकाओं के बीच अपनी मांग रख रहे हैं.
यूपी से किसे मिल सकती है जगह?
उत्तर प्रदेश से, जहां अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहने वाले हैं, वहां से पंकज चौधरी, महाराजगंज से सांसद, अनुप्रिया पटेल भी संभावितों में से हैं. इसके साथ ही विनोद सोनकर, कौशांबी सांसद और राष्ट्रीय सचिव, बीजेपी और उत्तर प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद बी. एल. वर्मा और यूपी का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यसभा सदस्य अजय मिश्रा भी इसमें शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)