पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल की घोषणा करने वाले हैं. टीम मोदी में 9 नए चेहरों को शामिल किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के प्रिंसिपल स्पोक्सपर्सन और महानिदेशक फ्रैंक नोरोन्हा के ट्वीट के अनुसार कैबिनेट में विस्तार मंगलवार को 11 बजे के बाद होगा.
बीजेपी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कई लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है और कुछ को प्रमोशन भी दिया जाना है. वहीं, इस कैबिनेट विस्तार में कुछ लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता.
मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से यह दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार होगा. इससे पहले नवंबर, 2014 में कैबिनेट का विस्तार किया गया था. इस समय प्रधानमंत्री समेत 64 केंद्रीय मंत्री हैं और संवैधानिक व्यवस्था के तहत अधिकतम 82 मंत्री हो सकते हैं.
कौन-कौन हो सकते हैं शामिल?
- अर्जुन राम मेघवाल (लोकसभा सदस्य, राजस्थान)
- पी.पी.चौधरी (लोकसभा सदस्य, राजस्थान)
- अनुप्रिया पटेल (लोकसभा, उत्तर प्रदेश)
- अनिल देसाई (राज्यसभा सदस्य, महाराष्ट्र)
- अजय टम्टा (लोकसभा सदस्य, उत्तराखंड)
- महेंद्र नाथ पांडेय (लोकसभा सदस्य, उत्तर प्रदेश)
- कृष्ण राज (लोकसभा सदस्य, उत्तर प्रदेश)
- एस.एस.अहलूवालिया (लोकसभा सदस्य, पश्चिम बंगाल)
- पुरुषोत्तम रूपाला (राज्यसभा सदस्य, गुजरात)
नकवी और पीयूष गोयल को प्रमोशन
सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल विस्तार में स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री पीयूष गोयल (बिजली, कोयला और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा), धर्मेंद्र प्रधान (पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस) और मुख्तार अब्बास नकवी (अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री) का प्रमोशन हो सकता है. इसके साथ ही निर्मला सीतारमन को भी प्रमोशन मिल सकता है.
इस बार मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं को इसकी सूचना पीएम मोदी की बजाए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से मिलने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)