ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी ने कहा, अब विकास दौड़ेगा, राहुल बोले- जम कर लड़ी कांग्रेस

मोदी ने सोशल मीडिया पर गुजरात और हिमाचल के नतीजों के बाद जनता को कहा शुक्रिया  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आखिरी नतीजे आने से पहले प्रधानमंत्री ने दोनों राज्यों में पार्टी की जीत पर लोगों का आभार जताया है और कहा है अब इन राज्यों में विकास और तेज रफ्तार से दौड़ेगा. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात और हिमाचल में पार्टी की हार स्वीकार कर ली है. लेकिन उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप खूब लड़े. आप गुस्से में भी पूरी गरिमा के साथ लड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी ने दोनों राज्यों में भाजपा को बढ़त मिलने के चुनावी रझानों के बाद ट्वीट किया हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भाजपा पर स्नेह एवं विश्वास जताने के लिए मैं लोगों को नमन करता हूं. मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि हम इन राज्यों की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने लोगों की अथक सेवा में कोई भी कसर बाकी नहीं रखेंगे. मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा हिमाचल प्रदेश में लहराया कमल, विकास की हुई भव्य जीत.

0

अपने गृह राज्य में भाजपा को मिली बढ़त पर प्रधानमंत्री ने कहा जीता विकास, जीता गुजरात. जय जय गरवी गुजरातउ इससे पहले प्रधानमंत्री आज शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने के लिए जब संसद भवन पहुंचे तो उन्होंने अपनी अंगुलियों से वी का विजय चिह्न बनाया.

इधर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोगों ने हर किसी को दिखा दिया कि कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत शालीन और साहस है. आप लोगों पर मुझे गर्व है. आप लोग जिससे लड़े उनसे अलग हैं. क्योंकि आप गुस्से और गरिमा के साथ लड़े.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×