ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी के दौरे से पहले DM ने किया पत्रकारों को बंद, जमकर आलोचना

सीएम योगी के दौरे से ठीक पहले पत्रकारों को इमरजेंसी वार्ड में किया बंद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां के डीएम ने सीएम योगी के दौरे से ठीक पहले कई पत्रकारों को हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में बंद कर दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद जिला अस्पताल का दौरा करने यहां पहुंचे थे. लेकिन उनके आने से दो घंटे पहले ही पत्रकारों को बंद कर दिया गया और पहरेदारी केलिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुरादाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह ने इस घटना के बाद पत्रकारों को ही इसका जिम्मेदार ठहरा दिया. सीएम योगी के जाने के करीब आधे घंटे बाद इमरजेंसी वार्ड का दरवाजा खोला गया और पत्रकारों को कहा गया कि आप लोग खुद इसके जिम्मेदार हैं
0

'कहीं सवाल न पूछ लें पत्रकार'

पत्रकारों का कहना है कि डीएम ने उन्हें इसलिए कमरे में बहंद कर दिया था, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं पत्रकार सीएम से सवाल न पूछ लें. सोशल मीडिया पर भी कई पत्रकारों ने इस घटना का जिक्र किया और इसकी निंदा की. हालांकि यूपी सरकार की तरफ से इस मामले में कोई भी बयान नहीं आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी बोलीं, सवालों पर डाला जा रहा पर्दा

इस घटना को लेकर प्रियंका गांधी ने भी यूपी सरकार को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने ट्विटर पर योगी सरकार को घेरते हुए लिखा, 'पत्रकार बंधक बनाए जा रहे हैं, सवालों पर पर्दा डाला जा रहा है, समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है. प्रचंड बहुमत पाने वाली उप्र बीजेपी सरकार जनता के सवालों से ही मुंह बिचका रही है.'

सीएम योगी के दौरे से ठीक पहले पत्रकारों को इमरजेंसी वार्ड में किया बंद

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर आलोचना शुरू होने के बाद डीएम ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है. निरीक्षण के दौरान, कई मीडियाकर्मी वार्ड में थे और हमने उनसे सिर्फ वार्ड में नहीं जाने का आग्रह किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×