ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP चुनाव: 'शिवराज' पर BJP की मुश्किल-कांग्रेस का 'हनुमान भजन',क्या साधने की चाह?

Madhya Pradesh में बीजेपी और कांग्रेस दोनों हिंदुत्व के नैरेटिव को सेट करने में पूरी ताकत लगा रहीं हैं. वजह क्या है?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) लगभग 3 महीने दूर है. जहां एक तरफ प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार लाडली बहना योजना, सावन में सस्ते गैस सिलेंडर, महिलाओं को पट्टे और घरों जैसे वादे पर वादे किए जा रही है, वहीं बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के मुख्यमंत्री चेहरा होने पर कुछ न कुछ ऐसा बयान दे देते हैं कि चर्चाएं तेज हो जाती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि, "कुछ चीजें मुझे तय करनी होती हैं. कुछ अध्यक्ष को. कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिसे पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है. जब तक कुछ तय नहीं होता तब तक कुछ कहना उचित नहीं है".

जैसा कि पिछले चुनावों में होता आया है उसके उलट इस बार की जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अकेला चेहरा नहीं हैं. तोमर ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान अकेले इस यात्रा को लीड नही करेंगे बल्कि सामूहिक नेतृत्व की बात कही गई. "जब मैंने ये कहा कि सामूहिक नेतृत्व है पर श्रेष्ठता तो शिवराज सिंह की ही है, वो हमारे मुख्यमंत्री हैं".

"2018 में शिवराज ने अकेले यात्रा को लीड किया था"

तोमर ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान, जिन्होंने 2018 में अकेले इस यात्रा को लीड किया था वो इस बार यात्रा के 18 दिनों में हर दिन सिर्फ आधे दिन के लिए ही सम्मिलित होंगे. तोमर के इस बयान ने बीजेपी में बिखराव, अंतर्कलह, कई धड़ों का वर्चस्व के लिए लड़ाई जैसी बातों को बल मिला है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए आने वाला समय कठिन होता दिखाई दे रहा है.

पहले बीजेपी में चुनावी तैयारियों की जिम्मेदारी आलाकमान ने अपने हाथों में ले ली, फिर पिछले हफ्ते जब पत्रकारों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूछा कि क्या शिवराज सिंह चौहान ही बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरा होंगे, इस पर शाह ने चतुराई से सीधा जवाब न देते हुए कहा कि,

"शिवराज जी मुख्यमंत्री हैं और ये पार्टी का काम है, पार्टी तय करेगी".

गृहमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तोमर के बयानों ने इस बात को जरूर उजागर किया है कि बीजेपी अगर 2023 में सरकार बनाने में सफल होती है, तो वो मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए अपने विकल्प खुले रखना चाह रही है.

बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' इस बार पांच यात्राओं का समागम है. पहली यात्रा 3 सितंबर को विंध्य के सतना जिले के चित्रकूट से अमित शाह द्वारा शुरू हुई. वहीं बाकी चार यात्राएं महाकौशल क्षेत्र में मंडला, निमार क्षेत्र में खंडवा, मालवा क्षेत्र में उज्जैन और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में श्योपुर से. ये यात्राएं राज्य में 230 सीटों में से 210 को कवर करेंगी.
0

क्या शिवराज सिंह चौहान को साइड लाइन कर रही है बीजेपी?

इस साल मध्य प्रदेश एसेंबली इलेक्शन के पहले से ही मध्य प्रदेश में बीजेपी के अगले मुख्यमंत्री के दावेदारों की चर्चा तेज है. कभी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम सामने आता था तो कभी राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का तो कभी 2020 में कांग्रेसी से भाजपाई हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का.

सरकार लाडली बहना जैसी बड़ी योजना शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लॉन्च करती है, लेकिन इसके कुछ दिन बाद खबर आती है कि राज्य में बीजेपी की हालत देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व इस बार चुनाव की कमान संभालेगा. धीरे धीरे गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के दौरे बढ़ने लगते हैं. प्रदेश में केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट करने वाली टीमें आ गईं और काम संभाल लिया.

राज्य के एक वरिष्ठ पत्रकार ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि

केंद्रीय नेतृत्व के आने से एक फायदा तो बीजेपी को यह हुआ कि जो अंतर्कलह था उसको काफी हद तक शांत कर दिया गया, लेकिन इसका नुकसान सीधे- सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हुआ, क्योंकि प्रदेश के मुखिया होते हुए भी सत्ता, चुनाव की कमान सहित कई चीजें उनके हाथ से निकलकर केंद्रीय नेतृत्व के हाथों में चली गई. यही कारण है कि बीजेपी मुख्यमंत्री के चेहरे वाले सवाल पर इस समय बहुत चतुराई से सीधा जवाब नही दे रही है. कहीं न कहीं ये साफ है कि चुनाव के नतीजे अगर बीजेपी के पक्ष में गए तो मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए कई नामों का विकल्प होगा.

बीजेपी में मुख्यमंत्री चेहरे पर तनाव तो कांग्रेस कर रही हनुमान भजन

प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों हिंदुत्व के नैरेटिव को सेट करने में पूरी ताकत लगा रहीं हैं. जहां बीजेपी की नैसर्गिक प्रक्रिया अनुसार हिंदूवादी चेहरे को लेकर आगे बढ़ रही है वहीं कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस भी बजरंग सेना (हिंदुत्व के बजरंग दल की तर्ज पर बना संगठन) पुजारियों का सम्मेलन, कथित बाबाओं का चरण वंदन और अब हनुमान जी की शरण का सहारा लेते हुए दिखाई दे रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में अपने दौरे के बीच कहा कि सिमरिया में सिद्धेश्वर हनुमान जी की मूर्ति कमलनाथ ने नहीं बनाई बल्कि वह पहले से वहां मौजूद थी, इसी बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई और शिवराज पर झूठ बोलने का आरोप लगा रही है.

इसी जवाबी कारवाई में कांग्रेस ने राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिए हनुमान पाठ कराया. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि

कांग्रेस इसी बहाने अपने हिंदुत्व नैरेटिव को हवा दे रही है ताकि बीजेपी चुनाव के पहले किसी भी तरीके से कांग्रेस पर एंटी- हिंदू होने का आरोप न लगा सके और चुनाव में हिंदुत्व का एजेंडा काम न करे.

क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान कांग्रेस में पकड़ रखने वाले एक अन्य पत्रकार ने कहा कि कांग्रेस किसी भी तरह से हिंदुत्व के मुद्दे को चुनाव में हावी नहीं होने देना चाहती है.

"बीजेपी में बिखराव दिख रहा है, मुख्यमंत्री के चेहरे पर सवालों से बच रहे हैं बीजेपी के नेता. साथ ही इस समय प्रदेश में बेरोजगारी, भर्ती में गड़बड़ी और घोटालों जैसे मुद्दे हावी हैं. कांग्रेस को ये लग रहा है कि अगर मुद्दे यही बने रहे तो उन्हें फायदा होगा और इसलिए वो लगातार इन विषयों पर आक्रामक तो हैं ही साथ ही हिंदुत्व के मुद्दे के इर्द गिर्द कुछ न कुछ कर रहे हैं ताकि बीजेपी इसे अलग से मुद्दा न बना पाए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×