बीजेपी सांसद मनोज तिवारी दिल्ली के हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंचे. मंदिर में दर्शन के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने हनुमान जी से केजरीवाल जी को स्वस्थ रखने की प्रार्थना की, वो स्वस्थ रहें और दिल्ली को स्वस्थ रखने में अपनी जो भूमिका है उसका निर्वाह करें. साथ ही मनोज तिवारी केजरीवाल पर कटाक्ष से भी नहीं चुके.
दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों का इलाज’इस तरह इंसानियत को शर्मसार करने वाला निर्णय दिल्ली को नहीं लेना चाहिए था.मनोज तिवारी
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बुखार है और मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट होने वाला है.
मनोज तिवारी मंदिर में हनुमान चालिसा का पाठ करते हु नजर आए,
देश भर में सोमवार से तमाम धार्मिक स्थल खुल गए हैं, सुबह से ही लोग मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारा और चर्च पहुंच रहे हैं. खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से खासतौर पर गोरखपुर में गोरखधाम मंदिर में पूजा करत नजर आए.
कछ दिन पहले ही मनोज तिवारी की जगह अब आदेश गुप्ता को दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है. दिल्लीचुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद खबरें सामने आईं थी कि तिवारी ने पद छोड़ने की पेशकश की है. हालांकि जब तिवारी से इसके बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, "न तो मुझे इस्तीफा देने के लिए कहा गया है और न ही मैंने अपना इस्तीफा दिया है." वहीं तिवारी ने दिल्ली चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद 11 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो दिल्ली बीजेपी प्रमुख के रूप में काम जारी रखेंगे या नहीं, ये पार्टी का “आंतरिक मामला” है.
बता दें कि दिल्ली में मनोज तिवारी की अध्यक्षता में बीजेपी ने चुनाव लड़ा था. लेकिन पार्टी सिर्फ 8 सीटों तक ही सिमटकर रह गई. AAP ने 70 सदस्यों वाली विधानसभा में 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस के हाथ कुछ नहीं लगा था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बुखार,कल हो सकता है कोरोना टेस्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)