ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुसलमानों को लगातार भड़काने के कारण दिल्ली में हुई हिंसा: नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भड़काऊ बयानों को आग में घी डालने वाला बताया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि नफरत के कारोबार में लगे कुछ पेशेवर लोगों की ओर से शातिराना तरीके से लगातार मुसलमानों को भड़काया गया, जिसके कारण दिल्ली में हिंसा की घटना हुई. उन्होंने विपक्ष के रवैये पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि लगातार सीएए और एनआरसी पर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भड़काऊ बयानों ने डाला आग में घी

नकवी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिल्ली में हिंसा के पीछे कुछ पेशेवर लोग हैं, जो लोगों को भड़काने की कोशिश करते हैं. कुछ नेताओं की ओर से दिए गैरजिम्मेदराना उत्तेजक बयानों ने इसमें आग में घी डालने का काम किया. एक साजिश के तहत दिल्ली को हिंसा में झोंकने की कोशिश हुई.

उन्होंने कहा कि दो महीने पहले से ही मुसलमानों को भड़काने की कोशिश चल रही थी. विपक्षी नेताओं और पेशेवर लोगों ने सीएए और एनआरसी को लेकर उन्हें बरगलाने का काम किया. ऐसे लोग देश में शांति नहीं चाहते हैं. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लगातार यह कहते रहे हैं कि सीएए से देश के किसी नागरिक की नागरिकता नहीं जाने वाली है. सरकार सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ काम कर रही है. अल्पसंख्यकों को डरने की जरूरत नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×