नेताजी धरती से जुड़े नेता,भारत की राजनीति को बड़ी क्षति हुईः राजनाथ सिंह
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने सैफई पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते थे. मुलायम सिंह जी को धरती से जुड़ा हुआ नेता माना जाता था. उनके जाने से भारत की राजनीति को बहुत बड़ी क्षति हुई है.
मुलायम सिंह यादव के जाने से आज पूरा देश दुखी हैः ओम बिरला
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मुलायम सिंह यादव समाज में एक लंबे समय तक सामाजिक और राजनीतिक जीवन में जनता का विश्वास और भरोसा जीता, उनके जाने से आज देश दुखी है.
पंचतत्व में विलीन हुए एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार स्थल पर राजनाथ सिंह, तेजस्वी, अखिलेश और शिवपाल मौजूद
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार स्थल पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव मौजूद है.
एसपी सांसद जया बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन अंतिम संस्कार में शामिल
मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन के साथ पहुंचे.
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू
मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कल मेदांता अस्पताल में उनका निधन हुआ था.
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने सैफई में अपने मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को शोक व्यक्त किया.
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर मेला ग्राउंड पर लाया गया है. अब थोड़ी देर में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा
Mulayam Singh Yadav Funeral: भीड़ इतनी कि अंतिम संस्कार स्थल जाने में लगा 1 घंटा
मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए इटावा जिले के उनके पैतृक गांव सैफई में जुटे सैकड़ों लोग
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं.
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर दाह संस्कार के लिए निकल गया है. तीन बजे विधि विधान से अंतिम संस्कार होगा.
Mulayam Singh Yadav Funeral: Akhilesh-डिंपल रोए,आजम दोस्त के पास बैठे.Saifai में जनसैलाब
अखिलेश ने अंतिम संस्कार की रस्में की
अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ अंतिम संस्कार से पहले की विधियां की.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कमलनाथ जी और मुझे मुलायम सिंह यादव जी के अंतिम यात्रा में शामिल होने का निर्देश प्राप्त हुआ है. उसी के तहत मैं अभी भोपाल में कमलनाथ जी के पास जाऊंगा फिर वहां से उनके साथ सैफई जाऊंगा.
Mulayam Singh Yadav के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े लोग, Saifai में तैयारियां पूरी
Mulayam Singh Yadav Funeral Live News Updates in Hindi: मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन
Mulayam Singh Yadav Funeral Live News Updates in Hindi: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मुलायम सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी
तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने उत्तर प्रदेश के सैफई में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
शिवपाल यादव, राम गोपाल यादव और बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने मुलायम सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी
पीएसपी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी और अन्य नेताओं और आम लोगों ने उत्तर प्रदेश के सैफई में दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेता आज मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में कमलनाथ और भूपेश बघेल शामिल होंंगे
उत्तर प्रदेश के सैफई में आज मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शामिल होंंगे.
उत्तर प्रदेश: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर को नुमाइश ग्राउंड पंडाल ले जाया जा रहा है.
CM योगी ने दी मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि
मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे योगी आदित्यनाथ. नेता जी के आखिरी दर्शन के लिए सुबब से ही लोगों की भीड़ लगी है.
- 01/04
मुलायम सिंह की बहू डिंपल
(फोटो: क्विंट)
- 02/04
मुलायम के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे लोग
(फोटो: क्विंट)
- 03/04
तेज प्रताप यादव
(फोटो: क्विंट)
- 04/04
आजम खान
(फोटो: क्विंट)
चंदन की लकड़ी से होगा अंतिम संस्कार
उनके अंतिम संस्कार के लिए चंदन की चिता तैयार की जा रही है और कन्नौज से पार्टी कार्यकर्ता और इत्र व्यापारी चंदन और फूल लेकर सैफई पहुंच रहे हैं.
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सुबह 10 बजे सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा जाएगा
मुलायम सिंह यादव के आखिरी दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर आज सुबह 10 बजे सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा जाएगा.
SP Founder Mulayam Singh Yadav Funeral Live News Updates: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज सैफई में दोपहर 3 बजे किया जाएगा. 10 अक्टूबर को उनका निधन हो गया था. लंबे समय से उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. अंतिम संस्कार में तमाम हस्तियां शामिल होंगी. श्मशान घाट, गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगह और हेलीपैड तैयार करने में मजदूर रात भर लगे रहे.
मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार आज
सैफेई में होगा अंतिम संस्कार
कई बड़े नेता भी होंगे शामिल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)