ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mulayam Singh Yadav को क्यों कहते थे 'धरतीपुत्र'? एसपी कार्यकर्ताओं ने बताया

Mulayam singh yadav passed away: ''नाम मुलायम है लेकिन काम बड़ा फौलादी है, हर जालिम से टकराने का वीर मुलायम आदि है''

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) नहीं रहे. नोएडा से सैफई तक उनके कार्यकर्ता रो रहे हैं. तस्वीरें गवाह हैं कि ये शोक राजनीतिक शिष्टाचार से परे है. हाल फिलहाल किसी नेता के निधन को कार्यकर्ता इस कदर अपना निजी नुकसान मानें, ये देखने को नहीं मिला है. क्विंट ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से जानने की कोशिश की कि आखिर वो क्या बात है जो उन्हें नेताजी के इतने करीब लाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महिलाओं, गरीबों के लिए ऐसे काम किए जो कोई भूल नहीं सकता
शिवम, एसपी कार्यकर्ता
कई बार हम साथ में जेल गए. बड़ी मुसीबत से हमने पार्टी खड़ी की. गरीबों के मसीहा रहे, जमीन पर पकड़ रही इसलिए धरती पुत्र कहते हैं
अन्ने हलवाई, एसपी कार्यकर्ता
नेताजी जी कार्यकर्ताओं को नाम से पहचानते थे. आज कोई नेता ऐसा नहीं है जो एक दो मुलाकात में ही कार्यकर्ताओं को नाम से याद रखता हो. मुलायम कार्यकर्ताओं को सम्मान देते थे. छात्र नेताओं को मुख्यधारा में लेकर आए.
कमलेश यादव, एसपी कार्यकर्ता

2005 से समाजवादी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता हिमांशु वाजपेयी कहते हैं कि नेताजी जैसा कोई दूसरा नहीं होगा. वो कहते हैं- आज समाजवादी पार्टी ने अपना दीदावर खोद दिया, अपना हौसला खो दिया, अपनी ताकत खो दिया. उनके रास्ते पर चलना ही श्रद्धांजलि होगी.

हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है, बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा.
हिमांशु वाजपेयी, एसपी कार्यकर्ता

''मुलायम अभिभावक थे''

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता आलोक त्रिपाठी ने बताया -

'' मुलायम हमेशा अभिभावक की तरह पेश आए. वो माइक पर बुलाकर बोलना सिखाते थे. एक बार कार्यालय में मौलिक अधिकारों के बारे में पूछा. फिर उन्होंने बताया कि आपको अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानना चाहिए.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ में समाजवादी पार्टी से विधायक रहे रविदास मेहरोत्रा कहते हैं कि वो आपातकाल में 20 महीने नेताजी के साथ जेल में रहे. जब मुलायम पहली बार सीएम बने तो मैं लखनऊ से विधायक बने. मुलायम सिंह यादव एक जन आंदोलन का नाम था. वो नेताजी के बारे में कहते हैं.

''नाम मुलायम है लेकिन काम बड़ा फौलादी है, हर जालिम से टकराने का वीर मुलायम आदि है''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×