मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ देवड़ा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुंबई कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए तीन सीनियर मेंबर्स का पैनल गठित करने का भी सुझाव दिया है. देवड़ा के कांग्रेस में राष्ट्रीय भूमिका के लिए नई दिल्ली जाने की संभावना है. उनके एक सहयोगी के मुताबिक, 26 जून को नई दिल्ली में अहुल गांधी से मिलने के तुरंत बाद देवड़ा ने पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी. देवड़ा के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, "इस बात की जानकारी कांग्रेस कमेटी के महासचिवों मल्लिकार्जुन खड़गे और के.सी. वेणुगोपाल को भी दे दी गई है."
लोकसभा चुनाव से पहले बनाए गए थे अध्यक्ष
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मिलिंद देवड़ा को संजय निरुपम की जगह मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. उन्होंने कहा कि चुनावों की तैयारी के लिए उन्हें जो समय दिया गया था वो बहुत कम था और बहुत देर हो चुकी थी. बयान में कहा गया है कि उनके नेतृत्व में पार्टी ने मुंबई में भारतीय जनता पार्टी -शिवसेना के गठबंधन को टक्कर दी. देवड़ा ने दोहराया,
वो हमेशा एक भरोसेमंद और साधन संपन्न सिपाही के तौर पर पार्टी की सेवा के लिए उपलब्ध हैं और राष्ट्रीय स्तर पर अधिक अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि चुनाव में महाराष्ट्र की मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से मिलिंद देवड़ा को हार का सामना करना पड़ा है.
इससे पहले 4 जुलाई को राहुल गांधी ने औपचारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. ट्विटर पर जारी 4 पन्नों के बयान में राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि चुनाव में कांग्रेस की हार के जिम्मेदारी वो ले रहे हैं. इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं. राहुल ने ये भी कहा था कि पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए कड़े फैसले करने होंगे और बहुत से लोगों को 2019 में मिली हार की जिम्मेदारी लेनी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)