ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुरादनगर हादसे पर क्या है बीएसपी-एसपी प्रमुख की मांग?

मुरादनगर में रविवार को श्मशान घाट में अंतिम संस्कार में जुटे लोगों पर लेंटर गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को श्मशान घाट में अंतिम संस्कार में जुटे लोगों पर लेंटर गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में बीएसपी, एसपी ने कर सही तरीके से जांच कराने की मांग की है. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने गहरा शोक जताया है. साथ ही मामले में मायावती ने सही तथा समय से जांच कराने की मांग की है. वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में आरोप लगाया है कि मरने वाले बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचारी निर्माण की भेंट चढ़ गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएसपी प्रमुख ने ट्विटर पर लिखा है-

मुरादनगर में स्थित श्मशान घाट की छत गिरने से लगभग दो दर्जन लोगों की हुई मौत अति दर्दनाक और कष्टदायक. पीड़ित परिवार के प्रति अति संवेदना और कुदरत इन्हें इस दु:ख को सहन करने की शक्ति दे. उन्होंने आगे लिखा कि, यू.पी. सरकार इस घटना की सही व समय से जांच कराके इसके दोषियों को सख्त सजा जरूर दिलाये. किसी को भी ना बचाये तथा पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मदद भी जरूर करे, बीएसपी की ये मांग है.
मायावती, बहुजन समाज पार्टी

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है-

बीजेपी सरकार निरर्थक बहसबाजी में देश को न उलझाए और सामने आकर किसान आंदोलन में लगातार बढ़ती किसानों की मृत्यु और आत्महत्या पर सार्थक बहस करे, साथ ही आज मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में मरने वाले उन लोगों की भी जिम्मेदारी ले जो बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचारी निर्माण की भेंट चढ़ गए हैं.
अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी
0

2-2 लाख रुपये की मददद की घोषणा

बता दें कि हो कि गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को श्मशान घाट में अंतिम संस्कार में जुटे लोगों पर लेंटर गिर गया था. जिसके मलबे में दबकर 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए. यह सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. मुरादनगर के उखलारसी में हुए हादसे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच का आदेश देने के साथ ही मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×