ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधानसभा चुनाव में हार पर CWC में सोनिया बोलीं-बेहद निराशाजनक

सोनिया गांधी ने देश में कोविड के हालात को लेकर भी सरकार से देश के हर नागरिक को वैक्सीन लगाने की अपील की.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी की हालत पर चिंता जताई. सोनिया ने बैठक में कहा कि चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हम सभी  COVID19के साथ व्यस्त हैं, यह बैठक चुनाव परिणामों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है. हम चुनाव के रिजल्ट से निराश हैं, हार की वजह सी समीक्षा की जाएगी और पार्टी की एक बार फिर मजबूती से खड़े होना होगा.

वहीं सोनिया गांधी ने देश में कोविड के हालात को लेकर भी मोदी सरकार की आलोचना की और देश के हर नागरिक को वैक्सीन लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश के हालात कोरोना की वजह से बेहद खराब है, ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कि हर नागरिक को मुफ्त में टीका लगाए.

इससे पहले भी सोनिया ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार की असमान टीकाकरण नीति लाखों दलितों, आदिवासियों, अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के साथ-साथ गरीबों और हाशिए पर रहने वालों को बाहर कर देगी. उन्होंने कहा था कि सरकार के स्वयं के सशक्त समूहों और कोविड के लिए राष्ट्रीय टास्क फोर्स ने मोदी सरकार को चेतावनी दी थी कि एक दूसरी लहर आ सकती है और इसे योजना बनाने और इसके लिए तैयार करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें- असम के नए CM हिमंता बिस्वा के छात्र राजनीति से CM बनने तक का सफर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×