ADVERTISEMENTREMOVE AD

नारायण राणे ने ‘ड्रॉ’ निकालकर किया था कांग्रेस में जाने का फैसला!

नारायण राणे ने अपनी किताब में कई बातों का बेबाकी के साथ खुलासा किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता नारायण राणे ने अपने जीवन पर लिखी किताब ‘झंझावात’ लॉन्च की है. इस किताब में नारायण राणे ने अपने जिंदगी के कई पहलुओं को उजागर किया है. किताब के विमोचन के दौरान राणे ने कहा, ‘‘दिल्ली जाने का फैसला मेरा नहीं था, कुछ राजनीतिक मजबूरियां थीं, जिसकी वजह से मुझे दिल्ली जाना पड़ा, मैं वहां खुश नहीं हूं. मैं महाराष्ट्र में रहकर लोगों की सेवा करना चाहता हूं.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरद पवार और नितिन गडकरी ने किया विमोचन

मुंबई के वायबी चव्हाण सेंटर में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में किताब का विमोचन किया गया. नारायण राणे की इस किताब में उन्होंने कई ऐसी बातों का जिक्र किया है जो पब्लिक डोमेन में सामने अब तक नहीं आई हैं.

इस किताब में राणे ने बड़ी ही बेबाकी के साथ वो सब लिखा है, जो आम लोगों को शायद ही पता हो. जैसे कि कैसे एक छोटे से परिवार में पैदा हुए नारायण राणे अपनी काबिलियत से महाराष्ट्र के सीएम बने. कभी बालासाहब ठाकरे पर अपनी जान न्योछावर करने वाले राणे ने क्यों शिवसेना छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा.

देवेंद्र फडणवीस की गैर-मौजूदगी बनी चर्चा का विषय?

नारायण राणे की किताब का विमोचन लोकसभा चुनाव से पहले की तैयार थी. राणे ने इस बात की भी कोशिश की थी कि सीएम फडणवीस के हाथों से इस किताब का विमोचन हो. राणे के करीबी बतातें हैं कि कई बार वक्त मांगने के बाद भी सीएम फडणवीस इस विमोचन के लिए समय नहीं निकाल सके.

राजनीतिक जानकार बताते हैं कि फडणवीस ने सोची-समझी रणनीति के तहत इस प्रोग्राम से दूसरी बनाई. दरअसल महाराष्ट्र में कुछ महीनों बाद चुनाव होने हैं और बीजेपी और शिवसेना मिलकर गठबंधन में ये चुनाव लड़ने वाली है, ये तय माना जा रहा है. ऐसे में राणे के संबंध शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से जैसे रहे हैं, उसे देखते हुए फडणवीस इस प्रोग्राम में जाकर गठबंधन में अलग संदेश जाने की संभावना हो सकती थी. शायद ये एक वजह हो सकती है कि फडणवीस ने दूसरी बनाई?

नारायण राणे कांग्रेस छोड़कर भले ही बीजेपी के टिकट पर राज्यसभा पहुंचे हों, लेकिन वो अभी बीजेपी के सदस्य नहीं हैं. शिवसेना के विरोध के कारण ही राणे बीजेपी में शामिल नहीं हो सके और इसलिए उन्होंने अपनी पार्टी बनाई.

'ड्रॉ' निकालकर कांग्रेस में जाने का फैसला किया

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने राणे के कांग्रेस में शामिल होने का एक किस्सा बताया, जिसे सुनकर सभागार में मौजूद सभी लोग जमकर हंसे. पवार ने बताया की राणे ने शिवसेना छोड़ने का फैसला तो किया था, लेकिन जाना कहां था, ये तय नहीं किया था. एनसीपी या कांग्रेस में, ये समझ नहीं आ रहा था कि कहां जाएं. तब उन्होंने एनसीपी और कांग्रेस के नाम की पर्ची बनाई, उनमें से एक को खोला, जिस पर कांग्रेस लिखा था. ऐसा करके राणे ने कांग्रेस का दामन थामा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×