बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) पीएम मोदी की उपलब्धियां बताते बताते ये बोल गए कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भारत के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री भी बने. हालांकि, जैसे ही सुशील मोदी ने ये दावा करता अपना वीडियो ट्वीट किया. सोशल मीडिया यूजर्स ने उनपर निशाना बनाते हुए कहा कि सुशील मोदी ने गलत तथ्य पेश किए. बाद में खुद सुशील मोदी ने ही ट्वीट कर इस मामले में इनडायरेक्टली सफाई दी है.
सुशील मोदी ने क्या कहा?
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी ने सेवा समर्पण पखवाड़े की शुरुआत की थी. इसी पखवाड़े के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुशील मोदी प्रधानमंत्री की उपलब्धियां गिना रहे थे. सुशील ने खुद इस भाषण का एक वीडियो 26 सितंबर को ट्वीट किया. इस वीडियो में सुशील मोदी को कहते हुए सुना जा सकता है कि
''यहां बैठे लोगों को शायद नहीं मालूम होगा कि नरेंद्र मोदी जी 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे. गुजरात के मुख्यमंत्री से वो देश के प्रधानमंत्री बने. उनको सात साल हो गया. वो पिछले 20 वर्षों से वो देश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं. आजादी के बाद एक भी प्रधानमंत्री नहीं हुआ देश के अंदर, जो मुख्यमंत्री भी रहा हो और प्रधानमंत्री भी रहा हो. नरेंद्र मोदी अकेला व्यक्ति है. मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने गुजरात को किन ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया और जब वो प्रधानमंत्री बने तो आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है''
क्या सुशील मोदी का दावा सच है ?
नहीं, केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मोरारजी देसाई ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जो मुख्यमंत्री रहने के बाद देश के प्रधानमंत्री भी बने. देसाई ने प्रधानमंत्री के रूप में 1977 में अपना कार्यभार संभाला. 1952 में वे बॉम्बे प्रेसिडेंसी से मुख्यमंत्री रहे थे. यहां बता दें कि भाषा के आधार पर राज्यों के गठन से पहले बॉम्बे प्रेसिडेंसी राज्य हुआ करता था. महाराष्ट्र का गठन साल 1960 में हुआ.
मोरारजी देसाई के अलावा चरण सिंह भी ऐसे नेता रहे, जो मुख्यमंत्री के बाद प्रधानमंत्री बने. चरण सिंह ने 1979 में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. चरण सिंह इससे पहले 1967 में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. दूसरी बार वे साल 1970 में भी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.
वीपी सिंह ने 1980 में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे और साल 1989 में देश के प्रधानमंत्री बने. पीवी नरसिम्हाराव 1991 से 1996 के बीच प्रधानमंत्री रहे. नरसिम्हाराव 1971 - 1973 के बीच आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री थे.
1996 में प्रधानमंत्री बनने पहले एचडी देवेगौड़ा भी 1994 से 1996 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे थे.
सुशील मोदी ने 8 घंटे बाद दी सफाई
सुशील मोदी ने जब अपने भाषण का वीडियो ट्वीट किया, तो सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि उनका दावा सच नहीं है. वीडियो ट्वीट करने के लगभग 8 घंटे बाद सुशील मोदी ने एक और ट्वीट किया. जो इनडायरेक्टली दिए गए स्पष्टीकरण की तरह लगता है. इस ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा - कोई ऐसा PM जो १३ साल लगातार CM और ७ साल से PM है वह केवल और केवल श्री नरेंद्र मोदी हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)