जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने बीजेपी को बड़ी नसीहत दी है. अब्दुल्ला ने कहा है कि बीजेपी को लगता है कि 2019 के आम चुनावों में उन्हें भगवान राम जिताएंगे, लेकिन उन्हें समझ लेना चाहिए कि भगवान चुनाव में उनकी कोई मदद नहीं करेंगे.
बता दें कि बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि राम मंदिर मुद्दे पर अगर सर्वसम्मति से हल नहीं निकला तो उनके पास और भी विकल्प हैं.
उन्हें (BJP) लगता है कि 2019 के चुनावों में भगवान राम उन्हें जिताएंगे. लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि भगवान राम चुनावों में उनकी कोई मदद नहीं करेंगे. चुनावों में जनता वोट करती है, भगवान राम या अल्लाह वोट करने नहीं आएंगे.फारूक अब्दुल्ला, नेता, नेशनल कॉन्फ्रेंस
राम मंदिर मुद्दे पर BJP नेताओं के बयान?
अयोध्या के राम मंदिर मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बयान दे रहे हैं. बुधवार को पत्रकारों से हुई बातचीत में योगी ने कहा कि राम मंदिर देश के करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है. इसलिए वह चाहते हैं कि सर्वसम्मति से इसका हल निकले. साथ ही योगी ने यह भी कहा कि अगर सर्वसम्मति से हल नहीं निकला तो उनके पास और भी विकल्प मौजूद हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी राम मंदिर को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. हालही में उन्होंने कहा था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने में देरी होने से हिंदुओं का धैर्य जवाब दे रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हिंदुओं का धैर्य जवाब दे गया तो क्या कुछ हो जाएगा, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)