ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवीन पटनायक का 'तीसरे मोर्चे' में जुड़ने से इनकार, PM से मिलने के बाद कही ये बात

Naveen Patnaik ने यह भी कहा कि BJD अगले साल होने वाले अगले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया कि वह तीसरे मोर्चे या गैर-बीजेपी दलों के साझा राजनीतिक मंच में शामिल नहीं होंगे. सीएम पटनायक ने यह भी कहा कि बीजू जनता दल (BJD) अगले साल होने वाले अगले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. मुख्यमंत्री ने गुरुवार दोपहर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से यह बात कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटनायक के नेतृत्व वाली BJD बीजेपी और कांग्रेस दोनों से समान दूरी बनाए हुए है. इसलिए, जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या BJD के तीसरे मोर्चे में शामिल होने की कोई संभावना है. इस पर सीएम ने जवाब दिया कि नहीं, जहां तक मेरा संबंध है नहीं, अभी नहीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात पर सीएम पटनायक ने कहा कि उन्होंने ओडिशा की मांगों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की है, न कि किसी राजनीतिक मामले पर.

सीएम ने कहा कि हमारी चर्चा मुख्य रूप से ओडिशा की मांगों से संबंधित थी. मैंने प्रधानमंत्री से पुरी में प्रस्तावित जगन्नाथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बारे में बात की, जिसके लिए सीमा पहले ही निर्धारित की जा चुकी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम विस्तार चाहते हैं क्योंकि भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर बहुत अधिक ट्रैफिक है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह निश्चित रूप से हर संभव मदद करेंगे.

सीएम पटनायक ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान अन्य राजनीतिक नेताओं से किसी भी तरह की मुलाकात से इनकार किया है.

बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद पटनायक का तीसरे मोर्चे में शामिल होने से इंकार करना अहम हो गया है. उन्होंने मार्च में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बातचीत की थी.

साल 2009 में BJD-बीजेपी गठबंधन सरकार के टूटने के बाद, नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली BJD ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों से समान दूरी बनाए रखी. साथ ही, BJD ने राष्ट्रीय राजनीति में शामिल होने के लिए ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है. क्षेत्रीय पार्टी का कहना है कि उसका ध्यान ओडिशा और उसके लोगों के हितों पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×