ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवजोत और परगट ने थामा कांग्रेस का हाथ, अब सिद्धू की बारी!

सिद्धू के बारे में नवजोत कौर ने कहा कि हम दो शरीर और एक आत्मा हैं, फिर एक-दूसरे के बिना कब तक रह पाएंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर और अकाली दल के पूर्व एमएलए परगट सिंह सोमवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं.

पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 23 नवंबर को ऐलान किया था कि पूर्व क्रिकेटर और राजनेता सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर और हॉकी के दिग्‍गज रहे परगट सिंह 28 नवंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे.

क्या पूर्व क्रिकेटर सिद्धू भी कांग्रेस में शामिल होंगे?

नवजोत कौर के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनसे जब यह पूछा गया कि क्या उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू भी कांग्रेस में शामिल होंगे? इस पर नवजोत कौर ने कहा..

हम दो शरीर और एक आत्मा हैं, फिर एक-दूसरे के बिना कब तक रह पाएंगे.

नवजोत कौर की इस बात से यह संकेत मिलता है कि नवजोत सिंह सिद्धू भी जल्दी ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

'आप' के मुकाबले कांग्रेस में स्थिरता

सिद्धू के बीजेपी छोड़ने पर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वह आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

इस पर नवजोत कौर ने दो दिन पहले कहा था कि ‘आप’ के पास न तो कोई आइडि‍योलॉजी है, न कोई ईमानदारी, जबकि कांग्रेस में बहुत स्थिरता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×