ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब कांग्रेस विवाद:प्रियंका के बाद राहुल गांधी से भी मिले सिद्धू

पंजाब कांग्रेस में चल रहा घमासान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात के बाद बुधवार शाम पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी से मुलाकात की. मुलाकात एक घंटे तक चली, लेकिन सिद्धू, जिन्होंने प्रियंका गांधी के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की थी, इस बारे में चुप्पी साधे रहे और न ही कांग्रेस ने कोई आधिकारिक बयान दिया. हालांकि सूत्रों का कहना है कि दोनों गुटों के बीच तनाव को कम करने के लिए समाधान निकाला जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी से मिले थे राहुल

सिद्धू से मुलाकात से पहले राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.

राहुल गांधी के साथ क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू की मुलाकात पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल के उस बयान के एक दिन बाद हुई, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके और सिद्धू के बीच कोई बैठक निर्धारित नहीं है.

मंगलवार दोपहर राहुल गांधी पत्रकारों से बात करने के लिए अपने घर के बाहर निकले, लेकिन जब उनसे सिद्धू से मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया और कहा उनकी कोई मुलाकात निर्धारित नहीं है.

पिछले हफ्ते पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और सांसद प्रताप सिंह बाजवा और मनीष तिवारी ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उन्हें राज्य इकाई में बढ़ रहे अंदरूनी कलह के बाद की स्थिति से अवगत कराया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×