ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू का एक और स्पिन-जो नेतृत्व बोले करूंगा, रावत बोले-बने रहेंगे पंजाब अध्यक्ष

नवजोत सिद्धू ने नाराज होकर 28 सितंबर को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब कांग्रेस (Punjab congress) में सत्ता परिवर्तन के बाद भी सियासी संघर्ष जारी है. इस संघर्ष को सुलझाने के लिए कांग्रेस आलाकमान भी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है. 14 अक्टूबर को जब पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर (captain amrinder singh) से मोहाली में मुलाकात की तो चर्चाओं का दौर फिर से गर्म हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके फौरन बाद नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu) और हरीश रावत (Harish Rawat) दिल्ली जा पहुंचे. यहां केसी वेणुगोपाल और हरीश रावत से मुलाकात के बाद नाराज चल रहे नवजोत सिद्धू ने कहा कि,

मैंने पार्टी आलाकमान को पंजाब और पंजाब कांग्रेस के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की. मुझे कांग्रेस अध्यक्ष, प्रियंका जी (Priyanka Gandhi) और राहुल जी (Rahul Gandhi) पर पूरा भरोसा है. वे जो भी निर्णय लेंगे, वह कांग्रेस और पंजाब की बेहतरी के लिए होगा. मैं उनके निर्देशों का पालन करूंगा.
इसके बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि, नवजोत सिद्धू ने साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला उन्हें मंजूर होगा. निर्देश स्पष्ट हैं कि नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में काम करना चाहिए और संगठनात्मक संरचना की स्थापना करनी चाहिए.

इन दोनों के बयानों से कयास लगाए जा रहे हैं कि नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

28 सितंबर को सिद्धू ने दिया था इस्तीफा

पंजाब में नवजोत सिद्धू की कैप्टन से टसल पुरानी है, कुछ समय पहले कांग्रेस ने कैप्टन अरिंदर को हटारकर चरणजीत चन्नी को सीएम बनाया था. इस बदलाव में नवजोत सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस की कमान दी गई थी, लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही सिद्धू ने नाराज होकर 28 सिंतबर को प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू ने पहले भी आलाकमान पर जताया था भरोसा

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद भी नवजोत सिद्धू ने राहुल, प्रियंका पर भरोसा जताया था और कहा था कि पद रहे ना रहे मैं राहुल और प्रियंका के साथ रहूंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों नाराज हुए सिद्धू?

दरअसल नए मुख्यमंत्री के बाद जिस तरह से मंत्रियों को विभाग बांटे गए उससे नवजोत सिद्धू खुश नहीं थे. सुखविंदर रंधावा को गृह मंत्री बनाया जाना भी सिद्धू की नाराजगी का कारण था. इसके अलावा कुछ अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर भी वो नाराज थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×