ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी से मिलकर बोले नवजोत सिंह सिद्धू : अब सब ठीक है

नए CM की नियुक्ति के बाद हुए मंत्रिमंडल गठन से नाराज सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को राहुल गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सिद्धू ने अपना एग्जिट नोटिस वापस ले लिया है. मतलब अब सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देंगे.

मुलाकात के बाद सिद्धू ने कहा, "मैंने अपनी सभी चिंताएं राहुल गांधी के साथ साझा की। अब सब कुछ ठीक हो गया है।

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें पिछले महीने सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने कहा, "उन्होंने राहुल गांधी के साथ अपनी चिंताएं साझा की. हमने उनसे कहा है कि उनकी सारी दिक्कतों को सुलझाया जाएगा. उन्होंने राहुल गांधी से कहा है कि वे अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं और पीसीसी चीफ के तौर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन वापस शुरू करेंगे.

गुरुवार को सिद्धू ने दिए थे सुलह के संकेत

बता दें सिद्धू ने पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल और हरीश रावत से गुरुवार को हुई मुलाकात के बाद समझौते के संकेत दिए थे.

बता दें नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा शुरू किए गए विरोध के बाद अमरिंदर सिंह को इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन मंत्रिमंडल गठन के बाद चन्नी और सिद्धू के बीच तनाव बढ़ गया था. सिद्धू ने गठन के अगले दिन ही इस्तीफा दे दिया था.

पढ़ें ये भी: सावरकर ने अंग्रेजों को भेजी दया याचिका में क्या लिखा था, गांधी की सलाह क्या थी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×