ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरद पवार की समर्थकों से शांति की अपील, ED के सामने कल होंगे पेश

ED ने शरद पवार के खिलाफ महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में दर्ज किया केस

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि वह शुक्रवार को दोपहर दो बजे प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में पेश होंगे. पवार ने कहा, ‘जैसा कि मैंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, मैं प्रवर्तन निदेशालय के मुंबई दफ्तर में शुक्रवार, 27 सितंबर को दोपहर दो बजे पेश होऊंगा.’

इसके अलावा पवार ने पार्टी नेताओं और समर्थकों से प्रवर्तन निदेशालय के बाहर जमा ना होने की अपील की है. पवार ने कहा है कि वे पार्टी नेताओं और समर्थकों से अनुरोध करते हैं कि वे जांच एजेंसी का सहयोग करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरद पवार की NCP समर्थकों से अपील

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी नेताओं और समर्थकों से अपील की है कि वे पुलिस और जांच एजेंसियों का सहयोग करें. बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के बाहर हुए एनसीपी समर्थकों के प्रदर्शन को देखते हुए शरद पवार ने पार्टी नेताओं और समर्थकों से अपील की है कि वे प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर जमा ना हों. उन्होंने कहा-

मैं अपने सभी एनसीपी नेताओं और समर्थकों से अपील करता हूं कि वे प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय परिसर के पास जमा ना हों. संविधान और संस्थाओं के सम्मान के लिए हमारी परंपरा को ध्यान में रखते हुए मैं आप सभी से सहयोग का अनुरोध करता हूं. मैं अनुरोध करता हूं कि पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियों का सहयोग करें. ध्यान रखें कि हमारी वजह से आम लोगों को असुविधा न हो.

उन्होंने कहा कि मामले की जांच करना एजेंसी का अधिकार है और वह शुक्रवार दोपहर दो बजे दक्षिण मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर जाएंगे.

उन्होंने कहा, "मैं देश के संविधान में विश्वास करता हूं. मैं कभी भी किसी भी बैंक में निदेशक नहीं रहा. लेकिन मैं ED का पूरा सहयोग करूंगा और उन्हें जो भी जानकारी की आवश्यकता होगी, उन्हें दूंगा."

विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल

ED ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (एमएससीबी) में 25 हजार करोड़ रुपये के कथित घोटाले में पवार और उनके भतीजे अजित पवार के साथ ही अन्य राजनेताओं और अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके विरोध में एनसीपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था.

बता दें, अगले महीने 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले ED के इस कदम से राज्य में राजनीतिक हलचल पैदा हो गई है. एक महीना पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस को एमएससीबी मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×