महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने पाकिस्तान के कराची को भारत में शामिल करने की बात कही थी, जिस पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने चुटकी ली है. मलिक ने कहा है कि अगर बीजेपी भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश को मिलाकर एक देश बना देती है तो इस फैसले का एनसीपी स्वागत करती है.
‘बर्लिन की दीवार गिर सकती है तो तीनों देश भी एक हो सकते हैं’
मलिक ने देवेंद्र फडणवीस के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि,
“जिस तरह से फडणवीस जी ने कहा कि एक दिन कराची भारत का हिस्सा होगा, तो हम कहते हैं कि क्यों नहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश को भी भारत में शामिल कर लिया जाए. अगर बर्लिन की दीवार गिराई जा सकती है तो भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश एक क्यों नहीं हो सकते हैं? अगर बीजेपी चाहती है कि इन तीनों देशों को मिलाकर एक देश बनाया जाए तो हम इस फैसले का दिल से स्वागत करते हैं.”
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान नवाब मलिक ने ये भी बताया कि अगले बीएमसी चुनावों में एनसीपी अपने सहयोगी दलों कांग्रेस और शिवसेना के साथ चुनाव लड़ना चाहती है.
क्या बोले थे फडणवीस?
दरअसल मुंबई में स्थित एक मिठाई की दुकान का नाम कराची स्वीट्स है, जिसके मालिक को शिवसेना कार्यकर्ता ने कहा कि वो अपनी दुकान का नाम बदल दे, क्योंकि कराची पाकिस्तान में है. इस घटना को लेकर पूर्व सीएम फडणवीस ने कहा,
"हमारा अखंड भारत में पूरी तरह से विश्वास है, हमें लगता है कि कराची भी एक दिन भारत का हिस्सा होगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)