ADVERTISEMENTREMOVE AD

NCP चीफ शरद पवार की बुलाई गई बैठक में कौन-कौन नेता होंगे शामिल?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरद पवार और यशवंत सिन्हा की तरफ से पार्टियों को बुलावा भेजा जा चुका है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) से दूसरी मुलाकात के बाद बड़ी विपक्षी पार्टियों और हस्तियों की बैठक बुलाई है. कहा जा रहा है कि पवार, बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष को लामबंद करने पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरद पवार और तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा की तरफ से पार्टियों को बुलावा भेजा जा चुका है.

NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बताया है कि इस बैठक में कई बड़े नेता और हस्तियां शामिल होंगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 15 दलों को आमंत्रित किया गया है. बैठक में अभी के लिए कम से कम पांच प्रमुख राजनीतिक दल शामिल होंगे - तृणमूल कांग्रेस (TMC), आम आदमी पार्टी (AAP), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (M), और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस.

इस बैठक में राजनीतिक जगत से अलग हस्तियां भी शामिल होंगी. मलिक के मुताबिक, यशवंत सिन्हा, पवन वर्मा, संजय सिंह, डी राजा, फारुक अब्दुल्ला, जस्टिस एपी सिंह, जावेद अख्तर, केटीएस तुलसी, करण थापर, आशुतोष, एडवोकेट मजीद मेमन, वंदना चव्हाण, पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरेशी, केसी सिंह, संजय झा, सुधींद्र कुलकर्णी, कॉलिन गोन्सालिव्स, अर्थशास्त्री अरुण कुमार, घनश्याम तिवारी और प्रीतिश नंदी शामिल होंगे.

नवाब मलिक ने बताया है कि ये बैठक देश के मौजूदा हालात पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है. ये बैठक पहले पवार के दिल्ली स्थित आवास पर 22 जून को सुबह 11.30 बजे होने वाली थी, जो अब शाम 4 बजे होगी.

2024 चुनाव के लिए विपक्ष की तैयारी?

कहा जा रहा है कि शरद पवार की इस बैठक के पीछे 2024 आम चुनावों के लिए मजबूत विपक्ष तैयार करना है. NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस बैठक में पीएम मोदी का विकल्प तलाशने के अलावा, अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश चुनावों पर भी चर्चा होगी.

प्रशांत किशोर के साथ दो बैठकें

शरद पवार ने 21 जून को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की. ये दो हफ्तों में उनकी दूसरी मुलाकात है. इसके पहले शरद पवार के साथ प्रशांत किशोर की मुलाकात 11 जून को शरद पवार के मुंबई स्थित घर में हुई थी. NDTV के सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच दूसरी मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली, वहीं पहली बैठक करीब 3 घंटे तक चली थी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×