प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार शाम को एनडीए के नेताओं के साथ डिनर पर मुलाकात की. राजनाथ सिंह ने कहा, इस डिनर पार्टी में एनडीए के 36 दलों के नेता शामिल हुए, जबकि तीन दल शामिल नहीं हो पाए. उन तीन दलों ने लिखित में समर्थन दिया है. पीएम ने इस दौरान कहा कि एनडीए पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है.
- 23 मई को आएंगे लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजें
- NDA के सभी दलों की पीएम मोदी और अमित शाह के साथ डिनर पार्टी
- NDA के कुल 36 दलों ने डिनर पार्टी में की शिरकत
- पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ में पास किया गया प्रस्ताव
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
NDA की बैठक के बाद गृह मंत्री ने की प्रेस ब्रीफिंग
राजनाथ सिंह ने बताया कि मंगलवार को हुई NDA की बैठक में 36 दल मौजूद थे. 3 दल जो शामिल नहीं हो पाए उन्होंने लिखित में अपना समर्थन दिया है.
प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव प्रचार की तुलना ‘तीर्थयात्रा’ से की
पीएम मोदी ने अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की तुलना ‘‘तीर्थयात्रा’ से करते हुए मंगलवार को कहा कि ऐसा लगा जैसे जनता देश के पुनर्जागरण और राष्ट्रीय उत्थान के अभियान में योगदान देने के लिए कृत संकल्पित थी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल पार्टी ने नहीं बल्कि जनता ने भी लड़ा. प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी बीजेपी मुख्यालय में आयोजित अपने मंत्री परिषद के सदस्यों के लिये आयोजित ‘स्वागत एवं आभार मिलन समारोह’ में की.
दिल्ली में चल रहे NDA की बैठक की कुछ तस्वीरें
- 01/05सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(फोटो:PTI)
- 02/05पीएम मोदी का स्वागत करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे(फोटो:PTI)
- 03/05पीएम मोदी को शॉल देते हुए शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, प्रकाश सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल(फोटो:PTI)
- 04/05पीएम मोदी के साथ तमिलनाडु के सीएम पलानिस्वामी और ओ पन्नीरसेलवम(फोटो:PTI)
- 05/05पीएम मोदी का स्वागत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह(फोटो:PTI)