ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरातृ: भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट जानिए, किसको क्या मिला

Gujarat में 24 नए मंत्रियों ने ली शपथ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुरुवार 16 सितंबर को गांधीनगर के राजभवन में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल में 24 मंत्रियों को शपथ दिलाई. समारोह में भूपेंद्र पटेल और पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी दोनों मौजूद थे.

पटेल ने रूपाणी प्रशासन के किसी भी मंत्री को नहीं रखा. 24 मंत्रियों में 10 कैबिनेट मंत्री और 14 राज्य मंत्री शामिल हैं, जिनमें पांच स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री शामिल हैं.

कनुभाई देसाई, किरीटसिंह राणा, नरेश पटेल, प्रदीप परमार, अर्जुनसिंह चौहान, राजेंद्र त्रिवेदी, जीतू वघानी, रुशिकेश पटेल, पूर्णेश मोदी और राघवजी पटेल गुजरात के मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वाले पहले लोगों में शामिल थे.

हर्ष सांघवी, जगदीश पांचाल, बृजेश मेरजा, जीतू चौधरी और मनीषा वकील ने स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटेल कैबिनेट में किसे क्या मिला आइए डाले एक नजर

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गृह मंत्रालय खुद ही संभालेंगे, साथ ही कैबिनेट में कोई उपमुख्यमंत्री नही होगा.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गृह मंत्रालय के अलावा, सीएम पटेल सामान्य प्रशासन विभाग, सूचना और प्रसारण, उद्योग, खान और खनिज, पूंजी परियोजनाओं, शहरी विकास, शहरी आवास और नर्मदा और बंदरगाहों का प्रभार संभालेंगे.

राजेंद्र त्रिवेदी जो विजय रूपाणी सरकार के दौरान विधानसभा अध्यक्ष थे उनको कैबिनेट स्तर के मंत्री के रूप में राजस्व, कानून और न्याय, और विधायी और संसदीय मामलों के विभाग आवंटित किए गए है.

जीतूभाई वघानी को कैबिनेट मंत्री के रूप में शिक्षा विभाग दिया गया है.

ऋषिकेश पटेल को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ जल संसाधन और जल आपूर्ति विभाग प्राप्त हुआ.

पूर्णेश मोदी सड़क और भवन, परिवहन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन और तीर्थ विकास को संभालेंगे.

राघवजी पटेल कृषि और पशुपालन संभालेंगे.

किरीटसिंह राणा को वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और मुद्रण और स्टेशनरी विभाग दिए गए है.

नरेश पटेल आदिवासी विकास और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संभालेंगे.

प्रदीप परमार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनाया गया है

अर्जुनसिंह चौहान को ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण आवास आवंटित किया गया.

हर्ष संघवी गृह राज्य मंत्री (MoS) होंगे, वह आपदा प्रबंधन और पुलिस आवास भी संभालेंगे.

यह थी गुजरात के नए मुख्य कैबीनेट मंत्रियों की सूची, इसके सिवा कई स्वन्त्रत राज्य मंत्री भी बनाए गए है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि मुख्य विभाग मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं रखे गए है, और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कैबिनेट से किसी का चुनाव नही किया गया.

न्यूज़ इनपुट्स- बिज़नेस स्टैण्डर्ड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×