ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP नेता निरहुआ बोले- पुष्पेंद्र एनकाउंटर मामले की हो CBI जांच

विपक्ष के बाद अब बीजेपी नेता निरहुआ ने उठाया मुद्दा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के झांसी में हुए पुष्पेंद्र एनकाउंटर मामले को लेकर विपक्ष के बाद अब बीजेपी नेता और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी सीबीआई जांच की मांग की है. निरहुआ ने ट्विटर पर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस केस की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. निरहुआ ने कहा कि सच को सामने लाया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निरहुआ ने पुष्पेंद्र एनकाउंटर मामले का जिक्र करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा,

“माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आपसे विनम्र निवेदन है कि झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच करा कर मामले का सच सामने लाया जाए”
0

योगी सरकार पर विपक्ष का दबाव

बता दें कि इस एनकाउंटर मामले को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर लगातार हमलावर है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि ये एक फर्जी एनकाउंटर था. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस मामले पर काफी एक्टिव हैं और उन्होंने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके विरोध में एसपी पूरे प्रदेश में न्याय यात्रा निकालने की योजना भी बनाई है. अखिलेश यादव इस मामले में झांसी जाकर पुष्पेंद्र के परिजनों से भी मिल चुके हैं.

अखिलेश ने हाल ही में कहा था,

“पुष्पेंद्र की हत्या की गई है. सरकार का रवैया ठीक नहीं है, पूरा झांसी सच जानता है और यह सरकार दोषियों को बचा रही है. पुष्पेंद्र का परिवार न्याय चाहता है, प्रशासन का निष्पक्ष होना जरूरी है.”
अखिलेश यादव
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि झांसी में 6 अक्टूबर की सुबह इंस्पेक्टर पर गोली चलाने के आरोपी पुष्पेंद्र यादव को पुलिस ने एनकांउटर में मार गिराया था. पुलिस का कहना था कि झांसी के गुरसराय इलाके में पुलिस टीम को देखकर पुष्पेंद्र यादव ने फायरिंग की थी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से पुष्पेंद्र घायल हो गया था. उसको लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×