ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस 2 दिन को मिल जाए,निर्भया के दोषियों की फांसी पक्की: सिसोदिया

दिल्ली में 8 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव, 11 को नतीजे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी में देरी के लिए दिल्ली और केंद्र सरकार एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही है. पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि दिल्ली सरकार की लापरवाही के चलते दोषियों की फांसी में देरी हो रही है. इस पर जवाब देते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, "आप दिल्ली सरकार पर गलत आरोप लगा रहे हैं. अगर आप से नहीं हो पा रहे है, तो दो दिनों के लिए दिल्ली पुलिस हमे दे दीजिए, निर्भया के दोषियों को फांसी हम चढ़वा देंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा-

“दिल्ली सरकार निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के पक्ष में है. पुलिस आपकी, दिल्ली में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी आपकी, गृह मंत्रालय आपका, तिहाड़ जेल का प्रशासन आपका और आप कह रहे हैं कि आप देरी नहीं कर रहे हैं.”

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ये बात पटपड़गंज विधानसभा सीट से नामांकन भरने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. नामांकन से पहले सिसोदिया ने एक रोड शो भी किया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. चुनाव में नामांकन के लिए 21 जनवरी आखिरी तारीख है. इसके बाद 8 फरवरी को वोटिंग और 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.

आम आदमी पार्टी के बाद अब बीजेपी भी चुनाव समिति की बैठक के ठीक बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. वहीं कांग्रेस भी गुरुवार को ही अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. बीजेपी इससे पहले कई नामों पर चर्चा कर चुकी है, राज्य की चुनाव समिति ने जो नाम दिए हैं उन पर चर्चा के बाद अब अंतिम लिस्ट पर मुहर लगाई जाएगी. लिस्ट जारी होते ही बीजेपी के उम्मीदवार भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×