ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब यूपी में शराबबंदी को चुनावी मुद्दा बनाने निकले नीतीश

लोगों की भीड़ ज्यादा होने के कारण सभा के आयोजक कार्यक्रम को संभाल नहीं पाए, जिसकी वजह से हंगामा हो गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नोएडा के पास जेवर में एक जनसभा की, जिसमें हंगामा हो गया. नीतीश यूपी चुनाव के मद्देनजर बिहार की तर्ज पर शराबबंदी पर कार्यक्रम करने आए थे.

लोगों की भीड़ ज्यादा होने के कारण सभा के आयोजक कार्यक्रम को संभाल नहीं पाए, जिसकी वजह से हंगामा हुआ. इस वजह से पुलिस को हल्का बल प्रयोग करते हुए पानी की बौछार करनी पड़ी. हालांकि नीतीश कुमार ने बाद में सभा को संबोधित किया.

आचार्य पंकज नाम के हिंदू संत ने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया था. इसका मकसद था बिहार की तरह यूपी में भी शराब पर प्रतिबंध लगवाना.

इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा,

उत्तर प्रदेश में बिहार से कहीं ज्यादा शराब की खपत होती है. यदि शराबबंदी लागू होती है, तो यूपी न केवल रहने के लिए अच्छी जगह बनेगा, बल्कि लोगों की सेहत और परिवारों की स्थिति भी सुधरेगी.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार 

पिछले सप्ताह ही उत्तर प्रदेश सरकार ने टेट्रा पैकिंग (जिस पैकिंग में दूध या जूस आता है) में शराब बेचने की अनुमति दी थी. इससे यूपी में शराब की खपत और बढ़ने के आसार हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×