ADVERTISEMENTREMOVE AD

महागठबंधन गतिरोध जारी: RJD की ओर से नीतीश के खिलाफ जुबानी जंग तेज

इस ताजा जुबानी जंग के बीच फिलहाल नीतीश कुमार राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली में होंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार महागठबंधन में जारी गतिरोध के बीच आरजेडी के दो वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आक्रामक तेवर दिखाए हैं. आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और बिहार के अररिया से पार्टी सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने नीतीश पर प्रहार करते हुए उन पर बीजेपी के संपर्क में होने का आरोप लगाया है.

सिंह ने जेडीयू के भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॅालरेंस के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार जमीनी स्तर पर व्याप्त है.

महागठबंधन के प्रमुख होने के नाते नीतीश की जिम्मेदारी है कि वे इसके सभी वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर महागठबंधन को अटूट रखें.
रघुवंश प्रसाद सिंह, नेता, आरजेडी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चरम पर जुबानी जंग

सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने भ्रष्टाचार मामले पर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए एक टीवी डिबेट में कहा कि 'नीतीश कुमार दूध के धुले हैं क्या.. रात में बीजेपी के साथ जाते हैं और दिन में आरजेडी के साथ.'

जेडीयू प्रवक्ता सुनील सिंह ने रघुवंश पर प्रहार करते हुए 'उलजूलूल ' बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरजेडी नेतृत्व से इस तरह की बयानबाजी को रोकने को कहा है.

उन्होंने कहा कि महागठबंधन को अटूट बनाए रखना तीनों घटक दलों (जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस) की जिम्मेदारी है.

सुशील मोदी के निशाने पर लालू परिवार

बिहार में विपक्ष बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी लालू प्रसाद और उनके परिवार पर पिछले डेढ़ महीने से 'बेनामी संपत्ति' को लेकर लगातार आरोप लगाते आ रहे हैं. उन्होंने लालू और उनके परिवार पर करीब एक हजार करोड़ रुपये की 'बेनामी संपत्ति' होने का दावा किया था. जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने बयान दिया था कि तेजस्वी के इस्तीफे से अधिक गठबंधन को बचाया जाना जरुरी है, जिसकी सुशील ने निंदा करते हुए कहा कि अगर महागठबंधन भ्रष्टाचार से समझौता करता है तो उसकी दुर्गति वही होगी जो कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में यूपीए-2 की हुई थी.

इस ताजा जुबानी जंग के बीच फिलहाल नीतीश कुमार नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए 25 जुलाई को दिल्ली में होंगे.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×