ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश बोले, ‘NDA में दरार नहीं 2020 में 200 से ज्यादा सीटें आएंगी’

नीतीश ने कहा जो लोग दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं उनका बुरा हाल होने वाला है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को साफ कहा कि बिहार में एनडीए में कोई दरार नहीं है. नातीश ने दावा किया कि 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की 200 से ज्यादा सीटें आएंगी. बता दें, बीते दिनों बिहार में बीजेपी के नेताओं की ओर से बयानबाजी हुई है. इसपर नीतीश ने कहा कि जो लोग इस कोशिश में लगे हुए हैं कि एनडीए में दरार आए वो सब वक्त आने पर पछताएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार जेडीयू की राज्य इकाई की एक बैठक में बोल रहे थे. नीतीश ने कहा, ‘‘जो लोग राजनीतिक रूप से परिपक्व नहीं हैं और पब्लिसिटी पाना चाहते हैं वही मुझ पर निजी हमले करते हैं...और बाद में कहते पाए जाते हैं कि ये तो उनका काम है. मैं अपने पार्टी प्रवक्ताओं को सलाह देता हूं कि इन सबमें न पड़ें हर मुद्दे पर पार्टी का स्टैंड रखें और मेरे खिलाफ की जा रही किसी भी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया न दें.’’

2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार में 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं 2020 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

‘‘बहुत लोग हैं जो ये सोच रहे हैं कि हमारे गठबंधन में कलह है. ऐसा नहीं है. जो ये फूट डालना चाहते हैं मैं आपको यकीन दिलाता हूं उनका बुरा हाल होने वाला है. हम लोगों के लिए काम करते हैं और जब वोट देने की बारी आती है तो लोग हमें वोट देते हैं. इस बार हमारी 200 से ज्यादा सीटें आने वाली हैं.’’
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

बीजेपी नेताओं की ओर से हो रही है बयानबाजी

नीतीश कुमार का ये बयान तब आया है जब बीजेपी के सीपी ठाकुर, संजय पासवान और गिरिराज सिंह जैसे नेताओं की ओर से बयानबाजी हो रही है. सीपी ठाकुर और संजय पासवान ने 2020 में बिहार सरकार की कमान बीजेपी के हाथ में थमाने की बात कही है तो वहीं गिरिराज सिंह ने धारा 370, तीन तलाक और एनआरसी जैसे मुद्दों पर जेडीयू पर तीखी प्रतिक्रिया दी.

बीजेपी और जेडीयू की गठबंधन की सरकार को बिहार में 1 दशक से ज्यादा का समय हो गया है. साल 2005 से लगातार नीतीश कुमार बिहार के सीएम रहे हैं. साल 2013 में नीतीश कुमार बीजेपी से गठबंधन तोड़कर अलग हो गए और बाद में लालू प्रसाद यादव की आरजेडी और कांग्रेस के साथ महागठबंधन बनाया. 2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश ने लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर सरकार बनाई और 2017 में फिर से बीजेपी के साथ आ गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×