ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार विधानसभा में हुई घटना पर CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी

नीतीश कुमार ने कहा- हालत पर काबू पाने के लिए स्पीकर ने लिया फैसला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब चुप्पी तोड़ी है. नीतीश कुमार ने पूरी घटना को लेकर सफाई देते हुए कहा है कि स्पीकर को ये अधिकार है कि वो सदन में शांति बनाए रखने के लिए कार्रवाई कर सकते हैं. इसके अलावा नीतीश ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार ने स्पीकर पर डाली बात

नीतीश कुमार ने इस पूरी घटना से पल्ला झाड़ते हुए विधानसभा स्पीकर पर पूरा मामला डाल दिया. उन्होंने कहा कि,

“सभी इस बात को जानते हैं कि कैसे स्पीकर के चेंबर को घेरा गया और ये पूरा बवाल उनकी चेयर के आगे हुआ. कहा जा रहा है कि विधानसभा में पुलिस बुलाई गई. लेकिन ये स्पीकर के हाथ में होता है कि वो हालात को काबू करने के लिए किसी भी फोर्स से मदद मांग सकते हैं.”

नीतीश ने सदन में इस घटना को लेकर कहा कि, सामान्य चर्चा में भाग लेना चाहिए, ये कोई तरीका नहीं है. जिस तरह से यहां पर खड़े होकर जो करवाया गया, ये क्या तरीका है. आज तक इतने सालों में इस तरह का दृश्य कभी विधानसभा में हमने नहीं देखा.

तेजस्वी बोले- माफी मांगे नीतीश कुमार

इस पूरी घटना को लेकर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस घटना को लेकर नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए. साथ ही जिन पुलिस अधिकारियों ने विधायकों के साथ बदसलूकी की, उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरा देश नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये भयानक नजारा था जो नीतीश कुमार जी के आदेश पर किया गया. हम जब सदन में रहते हैं तो नीतीश कुमार गायब रहते हैं. नीतीश कुमार जी के भाषण को हमने सुना, वो समाजवादी के नाम पर कलंक हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×