ADVERTISEMENTREMOVE AD

जदयू के नए चीफ नीतीश कुमार की ताजपोशी शनिवार को

अब बिहार के साथ साथ पार्टी को भी आगे बढ़ाना है नीतीश कुमार को

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में रुलिंग पार्टी जदयू की शनिवार (23 अप्रैल) को पटना में होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले पर आधिकारिक मुहर लगेगी. बैठक में सभी राज्यों के पार्टी प्रतिनिधि, प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, सांसद और विधायक शामिल होंगे. बिहार से बाहर के 1000 से अधिक नेता इस बैठक में भाग लेंगे.

बैठक में शामिल होने वाले लोगों में कर्नाटक के पूर्व मंत्री और जेपी आंदोलन में सक्रिय रहे पी जी आर सिंधिया, कर्नाटक विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष बी आर पाटिल, आंध्रप्रदेश विधान परिषद के सदस्य यादव रेड्डी, समता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वी़ वी़ कृष्णराव तथा मुंबई के मजदूर नेता शशांक राव प्रमुख हैं
वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू


राष्ट्रीय राजनीति पर नीतीश करेंगे मार्गदर्शन

बैठक में जद(यू) का अन्य पार्टियों के साथ विलय की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया जाएगा तथा देश के वर्तमान राजनीतिक हालात तथा राष्ट्रीय स्तर पर रणनीति बनाने पर विचार होगा.

बैठक में पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष शरद यादव, महासचिव केसी त्यागी और आर सी पी सिंह भी उपस्थित रहेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×