ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत ने राहुल से पूछा- कौन-सा नशा करके आए हैं?

हरसिमरत कौर ने राहुल गांधी के भाषण को पूरी तरह से एक ड्रामा बताया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संसद में राहुल गांधी के भाषण से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल काफी नाराज नजर आईं. उन्होंने कहा कि ये संसद है ये मुन्नाभाई का पप्पी-झप्पी एरिया नहीं है. सदन से बाहर आकर हरसिमरत कौर ने ये भी कहा कि उन्होंने राहुल गांधी से पूछा है कि 'वो आज कौन सा नशा करके आए हैं.'

हरसिमरत ने बताया कि उन्होंने ये सवाल दो बार राहुल गांधी से पूछा. उन्होंने कहा

पंजाब को नशेड़ी बोलने वाले राहुल गांधी आज कौन-सा नशा करके आए हैं
हरसिमरत कौर, केंद्रीय मंत्री

इसी के साथ हरसिमरत कौर ने राहुल गांधी के भाषण को ड्रामा बताया. उन्होंने कहा, "इन्होंने ये स्क्रिप्ट बॉलीवुड में किसी से लिखवाई थी और सीधे पीएम मोदी पर टूट पड़े. क्योंकि इससे पहले उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं किया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरसिमरत कौर का बयान यहां सुनिए-

राहुल गांधी को बॉलीवुड जाना चाहिए

बीजेपी सांसद किरण खेर ने कहा, “राहुल गांधी को शर्म करनी चाहिए. वह बिना किसी सबूत के हमारे मंत्रियों पर आरोप नहीं लगा सकते हैं. वह मोदी जी को गले लगाकर नाटक कर रहे हैं. मुझे लगता है कि उनका अगला कदम बॉलीवुड होगा. हमें उन्हें वहां भेजना होगा.”

‘कांग्रेस ने मोदी को मोहब्बत का आइना दिखाया’

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “प्रेम की जादू की एक झप्पी, नफरत की आंधी को कैसे रोक सकती है, ये राहुल गांधी ने कर दिखाया. आखिर राहुल जी ने कांग्रेस की मोहब्बत का आइना मोदी जी को दिखा दिया है.”

बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की बात कही है. संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन को गुमराह किया है. राहुल गांधी का रवैया बचकाना है, वो उम्रदराज हो गए हैं लेकिन बड़े नहीं हो पा रहे हैं.

राहुल का PM पर सीधा हमला

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला किया. राहुल गांधी ने नोटबंदी, राफेल डील से लेकर मॉब लिंचिंग तक हर मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा. राहुल ने पीएम मोदी के भाषणों को जुमला बताते हुए कहा कि पीएम शब्द का एक मतलब होता है, लेकिन हमारे पीएम की हर बात जुमला होती है. ये सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है और पूरा देश जुमला स्ट्राइक का शिकार है.

ये भी पढ़ें- राहुल ने कहा- ’प्रधानमंत्री चौकीदार नहीं भागीदार’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×