ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी पर RBI की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना

सुरजेवाला ने सवालिया लिहाज से कहा कि नोटबंदी के दौरान 104 लोगों की मौत और 2 फीसदी जीडपी गिरने का जिम्मेदार कौन है?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बुधवार को जारी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी में बैन किए गए 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों में से 99% नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं. इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद से ही विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरबीआई के लिए ये शर्म की बात है: चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को नोटबंदी के फैसले को लेकर केंद्र सरकार और RBI पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ एक फीसदी बैन नोट वापस नहीं आ सके और आरबीआई के लिए ये शर्म की बात है.

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या नरेंद्र मोदी सरकार ने नोटबंदी का ये फैसला काले धन को सफेद करने के लिए लिया था. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिंदबरम ने कहा-



सुरजेवाला ने सवालिया लिहाज से कहा कि नोटबंदी के दौरान 104 लोगों की मौत और 2 फीसदी जीडपी गिरने का जिम्मेदार कौन है?
रिजर्व बैंक ने 16,000 करोड़ जुटाए लेकिन नए नोटों की छपाई पर 21,000 करोड़ रुपए खर्च कर दिए, इन अर्थशास्त्रियों को नोबल पुरस्कार मिलना चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, ' बंद किए गए 15,44,000 करोड़ रुपए के नोटों में से रिजर्व बैंक के पास 16,000 करोड़ रुपए नहीं लौटे. ये महज 1 फीसदी है. रिजर्व बैंक पर लानत है जिसने नोटबंदी का 'सुझाव ' दिया. '

0

सरकार का झूठ सामने आया: सुरजेवाला

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि नोटबंदी की हठधर्मिता सामने आ गई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का झूठ लोगों के सामने आ गया है.

सुरजेवाला ने सवालिया लिहाज से कहा कि नोटबंदी के दौरान 104 लोगों की मौत और 2 फीसदी जीडपी गिरने का जिम्मेदार कौन है? उन्होंने पीएम मोदी से माफी मांगने की मांग की है.

समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर संसदीय समिति को गुमराह करने के आरोप में रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×