ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश में भी लागू हो सकती है NRC, योगी ने दिया बड़ा बयान

असम एनआरसी पर योगी ने दी पीएम मोदी को बधाई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम के बाद अब देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी नेशनल रजिस्टर सिटिजन्स (NRC) लागू हो सकती है. खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो हम यूपी में भी NRC लागू करेंगे. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने असम में एनआरसी के फैसले को काफी जरूरी और साहसिक फैसला बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सीएम योगी ने असम एनआरसी पर अपना रिएक्शन दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो पूरे यूपी में अलग-अलग चरणों में एनआरसी लागू की जा सकती है. उन्होंने कहा कि मैं इस बहादुरी भरे फैसले के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देना चाहता हूं. यूपी में एनआरसी लागू करने पर योगी ने कहा-

“असम में जिस तरह से एनआरसी को लागू किया गया वो हमारे लिए एक अच्छा उदाहरण बन सकता है. हम वहां के अनुभव को देखते हुए यूपी में भी इसे शुरू कर सकते हैं. यह राष्ट्र सुरक्षा के लिए काफी जरूरी है. इससे गरीबों के अधिकारों को छीन रहे घुसपैठियों को रोकने में मदद मिलेगी.”

दिल्ली और हरियाणा में भी NRC की बात

योगी आदित्यनाथ पहले बीजेपी नेता नहीं हैं जो अपने राज्य में एनआरसी लागू करने की बात कर रहे हैं. इससे पहले भी कई बीजेपी नेता अपने राज्यों में इसे लागू करने की वकालत कर चुके हैं. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राजधानी दिल्ली में एनआरसी लागू करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था,

"मेरा मानना है कि दिल्ली में एनआरसी का होना काफी जरूरी है. मेरा पूरा विश्वास है कि जो लोग घुसपैठिए आए हैं और दिल्ली में बस रहे हैं, वो पूरे देश में सबसे ज्यादा खतरनाक हैं. उन पर भी एनआरसी की कार्रवाई होनी ही चाहिए. बीजेपी की तरफ से हमारा यही मत है और समय मिलते ही हम इसको करके रहेंगे."

मनोज तिवारी के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी एनआरसी लागू करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि हम हरियाणा में भी एनआरसी लागू करेंगे.

नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) वैध निवासियों का एक रिकॉर्ड है और अवैध निवासियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर किया जाना है. असम में एनआरसी की फाइनल लिस्ट 31 अगस्त को आई थी, जिसमें 19,06,657 लोगों के नाम नहीं है. लिस्ट में कुल 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है.

अभी भी बचा है मौका

एनआरसी की फाइनल लिस्ट में जिन लोगों के नाम नहीं है वो 120 दिनों के भीतर फॉरनर्स ट्रिब्यूनल में दावा कर सकेंगे. इसके बाद भी उनके सामने हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खुला रहेगा. हालांकि बीजेपी के नेताओं ने NRC की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि बड़ी तादाद में यहां के लोगों के नाम इसमें नहीं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×