ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP सरकार से राजभर को निकालने के बाद बोली BJP-उन्होंने ‘धर्म’ तोड़ा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजभर को पद से बर्खास्त करने की अपील राज्यपाल राम नाईक से की थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को यूपी कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजभर को पद से बर्खास्त करने की अपील राज्यपाल राम नाईक से की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है. बीजेपी का कहना है कि राजभर ने गठबंधन धर्म को तोड़ा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर ने चुनाव के दौरान हद पार कर दी थी. इसीलिए उन्हें मंत्रीपद से बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनका विभाग अनिल राजभर को दे दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महेंद्र नाथ ने कहा, " बीजेपी ने राजभर समाज का हमेशा आदर किया है. बीजेपी बड़े भाई की भूमिका के कारण उन्हें बर्दास्त कर रही थी. उन्होंने सारी हदें पार कर दी थी. हम उन्हें सुधरने का मौका दे रहे थे. अब राजभर समाज के कल्याण के लिए उनका विभाग पिछड़ा वर्ग कल्याण और समाज कल्याण विभाग अनिल राजभर को दे दिया गया है."

राजभर ने बर्खास्तगी के बाद योगी सरकार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम फैसले का स्वागत करते हैं, लेकिन अपने अधिकार के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे.

पिछड़ों को छात्रवृत्ति देने के लिए उनके पास पैसा नहीं है. अगर हक की लड़ाई लड़ना गुनाह है तो मैं गुनाहगार हूं. एक मंत्री अपने क्षेत्र में 100 मीटर की सड़क नहीं बनावा सकता तो भला ऐसी सरकार को क्या कहें. इसीलिए ऐसी सरकार में रहना ठीक नहीं है. हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. बीजेपी को मेरी वजह से चुनाव में बहुत नुकसान हुआ है.
ओम प्रकाश राजभर, अध्यक्ष, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

राजभर का वीडियो हुआ है वायरल

हाल ही में ओम प्रकाश राजभर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में राजभर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी नेताओं को जूते से पीटने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. क्लिप में राजभर को बीजेपी नेताओं के खिलाफ अपशब्द और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है.

इससे पहले बीजेपी ने आम चुनावों में 'सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी' को उत्तर प्रदेश की एक भी सीट नहीं दिए जाने के बाद राजभर ने योगी सरकार से इस्तीफा दे दिया था. अब उन्होंने बर्खास्त किया गया है.वो पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री के पद पर थेराजभर का कहना है,

ये गरीबों की आवाज उठाने की सजा मिली है. अगर हक मांगना बगावत है तो समझो हम बागी हैं. सरकार के पास शराब बंदी के लिए फुरसत नहीं है.
ओम प्रकाश राजभर, अध्यक्ष, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

बता दें कि ओमप्रकाश राजभर और बीजेपी के बीच कई मुद्दों को लेकर मतभेद चल रहे थे. राजभर भी लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बागी टिप्पणी करने से भी नहीं कतराते थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×