ADVERTISEMENTREMOVE AD

उमर अब्दुल्ला की तस्वीर आई सामने, ममता बोलीं- मैं पहचान नहीं पाई

पिछले पांच महीनों से पुलिस हिरासत में हैं पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में इंटरनेट सर्विस शुरू होते ही घाटी की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. अब ऐसी ही एक तस्वीर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की भी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में अब्दुल्ला काफी बूढ़े दिख रहे हैं और उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई नजर आ रही है. इससे पहले उमर अब्दुल्ला को आमतौर पर क्लीन शेव में ही देखा गया है. अब्दुल्ला की इस फोटो को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी ने ट्विटर पर उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी में वायरल हो रही इस फोटो को शेयर करते हुए कश्मीर के हालात पर सवाल खड़े किए. ममता ने लिखा,

“मैं इस तस्वीर में उमर अब्दुल्ला को पहचान नहीं पा रही हूं. मुझे काफी दुख हो रहा है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये हमारे लोकतांत्रिक देश में हो रहा है. आखिर ये कब खत्म होगा?”
ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल सीएम

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से ही सैकड़ों नेताओं को हाउस अरेस्ट पर रखा गया था. उमर अब्दुल्ला भी पिछले लगभग पांच महीने से पुलिस की हिरासत में हैं. केंद्र सरकार पर लगातार आरोप लग रहे हैं कि वो नेताओं को छोड़ने की दिशा में काम नहीं कर रही है और कश्मीर के हालात ठीक नहीं हैं. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी कई याचिकाएं दायर की गई थीं.

तीन पूर्व सीएम हैं नजरबंद

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को हाल ही में उनके सरकारी बंगले के पास शिफ्ट किया गया था. प्रशासन की तरफ से बताया गया कि फिलहाल वो नजरबंद ही रहेंगे. बता दें, 5 अगस्त को आर्टिकल 370 को हटाने के बाद से जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री- फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती नजरबंद हैं. फारूक अब्दुल्ला को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत 17 सितंबर को उनके घर पर नजरबंद किया गया था, जबकि उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को शहर के अलग-अलग हिस्सों पर नजरबंद रखा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×