ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेताजी की जयंती पर PM मोदी के बंगाल दौरे से बढ़ेगी सियासी सरगर्मी

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एक दिवसीय दौरे पर बंगाल जाएंगे पीएम मोदी 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को बंगाल का एक दिवसीय दौरा करेंगे. महान स्वतन्त्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के मौके पर वह कोलकाता में विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. यह प्रदर्शनी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर आधारित होगी. चुनावी राज्य बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा बेहद खास है.

चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला दौरा बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करेगा. बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई इस दौरे को लेकर बेहद उत्साहित है. दरअसल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती वर्ष को यादगार बनाने के लिए मोदी सरकार कई कोशिशें कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित हो चुकी है। यह समिति पूरे वर्ष चलने वाले कार्यक्रमों का खाका बनाने में जुटी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि नेताजी की 125 वीं जयंती पर 23 जनवरी को तीन प्रमुख कार्यक्रम होंगे. पहला कार्यक्रम कोलकाता में होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उपस्थित रहकर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल ने बताया कि 23 जनवरी को दो और बड़े कार्यक्रम होंगे. कोलकाता के साथ दूसरा कार्यक्रम कटक में होगा, जहां पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित रहेंगे, वहीं तीसरा कार्यक्रम जबलपुर में होगा.

बता दें कि मोदी सरकार ने इस वर्ष से नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. संस्कृति मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना भी मंगलवार को जारी कर दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×